फिरोजाबाद में लगातार पड़ रहे घने कोहरे के कारण रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नए साल में भी कोहरे का असर रेल यातायात पर जारी है। यात्रियों को अपनी ट्रेनों के इंतजार में स्टेशनों पर दो से नौ घंटे तक रुकना पड़ रहा है। रेल प्रशासन ने कोहरे के चलते तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें अप की स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, डाउन की स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस शामिल हैं। ट्रेनों का देरी से चलना और रद्द होना यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। दिल्ली और आगरा की ओर जाने वाली कई ट्रेनें भी घंटों देरी से चल रही हैं। इनमें पूर्वा एक्सप्रेस सात घंटे, अवध एक्सप्रेस नौ घंटे, मरुधर एक्सप्रेस छह घंटे, गरीब रथ एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे, भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक छह घंटे, मगध एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, तेजस एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, गोमती एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, महानंदा एक्सप्रेस दो घंटे, मूरी एक्सप्रेस पांच घंटे, नेताजी एक्सप्रेस दो घंटे, सीमांचल एक्सप्रेस दो घंटे, नीलांचल एक्सप्रेस दो घंटे, ऊंचाहार एक्सप्रेस चार घंटे और ब्रह्मपुत्र मेल तीन घंटे देरी से चल रही हैं। इसी तरह कानपुर की ओर जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। इनमें मगध एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, फरक्का एक्सप्रेस चार घंटे, कालिंदी एक्सप्रेस पांच घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल पांच घंटे, नेताजी एक्सप्रेस तीन घंटे, मूरी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, सीमांचल एक्सप्रेस तीन घंटे, गोमती एक्सप्रेस तीन घंटे और तेजस एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे की देरी से टूंडला पहुंचीं।
https://ift.tt/4KziP3v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply