गोरखपुर में आज सुबह कड़ाके की ठंड का असर साफ तौर पर देखने को मिला। रात से ही तापमान में गिरावट बनी रही, जिसका असर सुबह के समय ज्यादा महसूस किया गया। ठंडी हवा और कम तापमान के कारण लोग घरों से निकलते समय पूरी तरह गर्म कपड़ों में नजर आए। सड़कों पर सामान्य दिनों की तुलना में आवाजाही भी कम रही। सुबह के समय आसमान में हल्के बादल छाए रहे। बादलों की मौजूदगी के कारण शहर के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा देखने को मिला। हालांकि कोहरा घना नहीं रहा, जिससे दृश्यता सामान्य बनी रही और सड़क यातायात पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा। दिन में भी बनी रहेगी ठंडक मौसम विभाग के अनुसार आज दिन का अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। दिन में धूप निकलने की संभावना है, लेकिन ठंडी हवा के कारण तापमान में खास बढ़ोतरी नहीं होगी। ठंडी हवा से बढ़ी ठिठुरन सुबह चल रही ठंडी हवा ने ठंड की तीव्रता को और बढ़ा दिया। खुले इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अधिक ठिठुरन महसूस करते नजर आए। सुबह टहलने और मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों की संख्या भी कम रही। ठंड के कारण सुबह बाजारों में गतिविधियां देर से शुरू हुईं। चाय की दुकानों और अलाव के आसपास लोगों की मौजूदगी बढ़ी दिखाई दी। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए ठंड ज्यादा असर डालती नजर आई। आगे भी ठंड बने रहने के आसार मौसम जानकारों के मुताबिक फिलहाल ठंड से राहत मिलने के संकेत नहीं हैं। आने वाले कुछ दिनों तक सुबह और रात में ठंड का असर बना रह सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का उपयोग करें और विशेषकर सुबह-शाम सावधानी बरतें।
https://ift.tt/u6EcHiy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply