तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेशनल जनरल सेक्रेटरी अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका दावा है कि एक मीटिंग के दौरान चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ‘गुस्से में आ गए’ और उन पर ‘उंगली उठाई’। यह टकराव वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) और बूथ लेवल अधिकारियों के साथ किए जा रहे बर्ताव को लेकर है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BJP कार्यकर्ताओं के साथ एक बंद कमरे में हुई मीटिंग में ‘कोई कसर न छोड़ने’ का आदेश दिया है और राज्य को घुसपैठियों से मुक्त कराने का वादा किया है। EC के कथित बर्ताव पर बात करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘आप अपने मालिकों के प्रति जवाबदेह हैं। मैं अपने राज्य के लोगों के प्रति जवाबदेह हूं।’
अभिषेक बनर्जी का दावा, मीटिंग के दौरान CEC ज्ञानेश कुमार ने उन पर उंगली उठाई
उन्होंने कुमार को अपनी मीटिंग का फुटेज जारी करने की चुनौती भी दी।
अभिषेक ने कहा, “उन्हें लगता है कि आवाज़ उठाकर और आक्रामक तरीके से बात करके वे सभी को चुप करा देंगे। जब हमने बोलना शुरू किया, तो वे अपना आपा खोने लगे। उन्होंने हममें से कुछ को रोकने की कोशिश की और मेरी तरफ उंगली उठाई। तब मैंने कहा कि आप एक नॉमिनेटेड अधिकारी हैं, लेकिन मैं एक चुना हुआ प्रतिनिधि हूं। आप अपने मालिकों के प्रति जवाबदेह हैं, लेकिन मैं उन लोगों के प्रति जवाबदेह हूं जिन्होंने मुझे चुना है, जिनके लिए हम यहां यह सुनिश्चित करने आए हैं कि कोई भी सही वोटर लिस्ट से हटाया न जाए… अगर उनमें हिम्मत है, तो वे फुटेज जारी करें। मैं ECI ऑफिस के बहुत करीब खड़ा हूं।”
इसे भी पढ़ें: India-Pakistan Border Infiltration Incidents | पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2025 में 791 ड्रोन घुसपैठ की घटनाएं हुईं, रक्षा मंत्रालय खुलासा
उन्होंने पूछा, “ज्ञानेश कुमार अभी सुन रहे होंगे कि मैं मीडिया से क्या कह रहा हूं। अगर उनमें हिम्मत है, तो उन्हें नीचे आना चाहिए, मीडिया का सामना करना चाहिए, और रात 8 बजे के बाद चुनिंदा लीक करने के बजाय मेरे हर मुद्दे का जवाब देना चाहिए। उन्हें क्या रोक रहा है? क्या उन्हें लगता है कि बंगाल के लोग उनके गुलाम हैं? दो-तीन सवालों को छोड़कर, वे फेल हो गए हैं। क्या उन्हें लगता है कि बंगाल के लोग, और हम सांसद, मंत्री और विधायक, जिन्हें लोगों ने चुना है, बंधुआ मजदूर या गुलाम हैं?”
SIR को लेकर TMC की आशंकाएं
तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात कर लगभग दस चिंताओं को उठाया, जिनमें सबसे प्रमुख पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट का चल रहा स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) था।
इसे भी पढ़ें: BMC Elections 2026 | जांच के दौरान 2,516 में से 167 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज
पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट और सॉफ्टवेयर सिस्टम के ज़रिए हेरफेर किया जा रहा है। उन्होंने अन्य समान विचारधारा वाली राजनीतिक पार्टियों से एक साथ आने और इन चिंताओं को सामूहिक और सक्रिय तरीके से उठाने का आग्रह किया।
https://ift.tt/EJPf61O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply