लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवती की मौत 27 दिसंबर को लखनऊ के केजीएमयू में इलाज के दौरान हुई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवती के मंगेतर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मृतका की पहचान कुलदीप सिंह की पुत्री जगप्रीत कौर के रूप में हुई है। उसके भाई जसकरन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जगप्रीत की सगाई 2 जून को पीलीभीत जिले के हजारा थाना क्षेत्र के कबीरगंज गांव निवासी गुरसिमरन सिंह से हुई थी। सगाई के बाद दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई। जसकरन सिंह के अनुसार, गुरसिमरन ने जगप्रीत को फोन पर अपमानित करना शुरू कर दिया और शादी से इनकार कर दिया। आरोप है कि उसने जगप्रीत पर अपने परिजनों से शादी तोड़ने के लिए कहने का दबाव बनाया। गुरसिमरन ने धमकी भी दी कि यदि जगप्रीत ने ऐसा नहीं किया तो वह उसे समाज में बदनाम कर देगा। इस मानसिक प्रताड़ना के चलते 5 दिसंबर को जगप्रीत ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसे पहले लखीमपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया। लगभग 22 दिनों तक चले इलाज के बाद 27 दिसंबर को उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना से गांव में गम का माहौल है। जिस घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहां अब मातम पसरा है। निघासन के क्षेत्राधिकारी शिवम कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी गुरसिमरन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/sirIGvg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply