फर्रुखाबाद में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस रहा। शहर में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। बुधवार शाम से ही घना कोहरा छाना शुरू हो गया था, जिससे दृश्यता (विजिबिलिटी) घटकर 6 मीटर तक रह गई थी। गुरुवार सुबह भी कोहरा घना बना रहा और दृश्यता लगभग 10 मीटर तक दर्ज की गई। पिछले लगभग 20 दिनों से फर्रुखाबाद में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जिसमें कभी कोहरा तो कभी पाला पड़ रहा है। बुधवार को घने कोहरे के कारण धूप नहीं निकली, जिससे ठंड और बढ़ गई। लोग आवश्यक कार्यों के लिए ही गर्म कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। कोहरे और ठंड के कारण बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग अक्सर अलाव के पास बैठे देखे जा सकते हैं, जिससे ठंड से राहत मिल सके।
3 तस्वीरों में देखिए कोहरा… इटावा-बरेली हाईवे, दिल्ली-फर्रुखाबाद मार्ग, स्टेट हाईवे फर्रुखाबाद-बदायूं मार्ग और फर्रुखाबाद-कानपुर मार्ग सहित सभी प्रमुख सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा। वाहन चालक हेडलाइट जलाकर धीमी गति से यात्रा करते दिखे। गुरुवार सुबह 7:30 बजे के करीब दृश्यता 10 मीटर तक थी। न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग केवल जरूरी कार्यों से ही अपने घरों से बाहर निकलते दिखाई दिए। कादरी गेट निवासी राजेश ने बताया सर्दी बहुत पड़ रही है गुरुवार को कोहरा अधिक है। रईस ने बताया 20 दिन से सर्दी अधिक पड़ रही है। कोहरा और पाला के कारण ठिठुरन अधिक रहती है।
https://ift.tt/ID3L8Br
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply