बांका में गुरुवार की सुबह से ही नववर्ष 2026 की धूम देखने को मिल रही है। पहली जनवरी को जिले में उत्साह, उमंग और उल्लास का माहौल छाया हुआ है। बुधवार देर रात जैसे ही घड़ी की सुई 12 बजकर एक मिनट पर पहुंची, लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की बधाइयां देना शुरू कर दिया। पटाखों की आवाज, मोबाइल पर शुभकामना संदेशों की बाढ़ और सोशल मीडिया पर रील्स व स्टेटस के जरिए लोगों ने नए साल का गर्मजोशी से स्वागत किया। पूजा-पाठ और आशीर्वाद के साथ हुई दिन की शुरुआत गुरुवार की सुबह लोगों ने पूजा-पाठ और बड़ों के आशीर्वाद के साथ नए साल की शुरुआत की। जिले के विभिन्न मंदिरों और पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। सुबह से ही मंदिरों में घंटियों की गूंज सुनाई देती रही, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए भगवान के दर्शन किए। पर्यटन स्थलों पर उमड़ा सैलानियों का सैलाब नववर्ष के पहले दिन बांका के लगभग सभी पर्यटन स्थल स्थानीय लोगों और बाहर से आए पर्यटकों से गुलजार नजर आए। विश्व प्रसिद्ध मंदार पर्वत के साथ-साथ ओढ़नी जलाशय पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना रहा। हजारों की संख्या में पहुंचे सैलानियों ने ओढ़नी जलाशय की प्राकृतिक सुंदरता का भरपूर आनंद लिया। चारों ओर फैली हरियाली, पहाड़ियों के बीच सैर-सपाटा और खुले वातावरण ने पर्यटकों को खासा आकर्षित किया। कई लोग नौका विहार का भी लुत्फ उठाते नजर आए। झरना, कोझी समेत अन्य प्राकृतिक स्थल भी रहे गुलजार ओढ़नी जलाशय के अलावा झरना, कोझी समेत जिले के अन्य प्राकृतिक स्थलों पर भी लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। हर ओर लोग एक-दूसरे को “हैप्पी न्यू ईयर” कहते और तस्वीरें व वीडियो बनाते नजर आए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में नए साल को लेकर खासा उत्साह दिखा। पिकनिक स्पॉट पर डीजे की धुन पर झूमे लोग हर साल की तरह इस वर्ष भी एक जनवरी को पिकनिक ने खास रंग जमाया। जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर डीजे की धुन पर लोग झूमते-थिरकते दिखे। सुबह से ही युवाओं की टोलियां जंगल और पहाड़ों की ओर पिकनिक मनाने निकल पड़ीं। खास बात यह रही कि इस बार केवल युवा ही नहीं, बल्कि अधेड़ उम्र के लोग भी बड़ी संख्या में अपने दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक का आनंद लेते नजर आए। खानपान और मेलजोल के साथ मनाया गया नया साल ओढ़नी डैम, झरना और कोझी जैसे स्थलों पर लोगों ने तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन पकाए और मिल-बांटकर नए साल का जश्न मनाया। गीत-संगीत, हंसी-मजाक और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच लोगों ने पूरे दिन को यादगार बना लिया। हर्षोल्लास, आस्था और प्रकृति के बीच नववर्ष का स्वागत कुल मिलाकर बांका जिले में नववर्ष 2026 का स्वागत पूरे हर्षोल्लास, आस्था और प्रकृति के सान्निध्य में किया गया। हर चेहरे पर खुशी और हर माहौल में उत्सव की झलक साफ नजर आई।
https://ift.tt/R9n7cNS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply