कासगंज जनपद के थाना पटियाली क्षेत्र में ईंट भट्ठा कारोबार से जुड़ा एक सनसनीखेज धोखाधड़ी और दस्तावेजी फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। लंबे समय से चल रहे इस कथित खेल पर आखिरकार पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। ईंट भट्ठा कारोबारी राजेन्द्र सिंह की शिकायत और उच्चस्तरीय जांच के बाद बुधवार देर रात थाना पटियाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दीवान नगर निवासी राजेन्द्र सिंह का आरोप है कि वर्ष 2008-09 में सागर ईंट उद्योग और वर्ष 2018 में ग्राम सुल्तानपुर में 15 बीघा भूमि पर स्थापित टाटा विक्स उद्योग में उनकी और रहमत अली खां की 50-50 प्रतिशत की लिखित साझेदारी थी। लेकिन विश्वास की इस साझेदारी में ऐसा सेंध लगाई गई कि कारोबारी खुद ही बेदखली के कगार पर पहुंच गया। आरोपों के मुताबिक 16 मई 2023 को तहसील कोल (अलीगढ़) में फर्जी नोटरी कराई गई, जिसमें राजेन्द्र सिंह के जाली हस्ताक्षर कर उनकी जगह आरोपी की पत्नी निदा खानम को 50 प्रतिशत हिस्सेदार दिखा दिया गया। यहीं नहीं, इन कूटरचित दस्तावेजों के सहारे सेल्स टैक्स और इनकम टैक्स विभाग के रिकॉर्ड तक में कथित तौर पर हेरफेर करा दिया गया। शिकायत में यह भी खुलासा किया गया है कि भट्ठे से जुड़े अहम दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर कारोबार पर अवैध नियंत्रण की कोशिश की गई। जब पीड़ित को भट्ठे से बेदखल करने का प्रयास हुआ, तभी इस पूरे फर्जीवाड़े की परतें खुलती चली गईं। राजेन्द्र सिंह ने 18 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। एसपी के निर्देश पर कराई गई जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए, जिसके बाद थाना पटियाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले मे थाना प्रभारी लोकेश भाटी का कहना है कि मामले की गहन विवेचना की जाएगी और जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई तय की जाएगी।
https://ift.tt/JYQi6Sd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply