DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ईडी रेड से बौखलाए बाहुबली राव इंद्रजीत की पोस्ट:लिखा-प्रदेश में फाइनेंसर–गुंडा–पुलिस गठजोड़, ब्याज की आड़ में चल रहा डर का कारोबार

प्रवर्तन निदेशालय (ED) हरियाणवी म्यूजिक कंपनी Gems Tunes के मालिक बाहुबली राव इंद्रजीत यादव पर शिकंजा कस रही है। 4 दिन की रेड के बाद ईडी ने कई खुलासे किए हैं। दावा किया कि यादव के ठिकानों से 5.12 करोड़ रुपए कैश, 8.80 करोड़ रुपए के हीरे-सोने के गहनों से भरा सूटकेस और 35 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स से भरा बैग जब्त करने का खुलासा किया। इस कार्रवाई से बौखलाए यादव ने सोशल मीडिया पर पर एक लंबी पोस्ट डाली। जिसमें दावा किया कि प्रदेश में फाइनेंसर-गुंडा-पुलिस गठजोड़ का नेक्सेस बना है। जो डर और धमकी के सहारे व्यापारियों की मेहनत निचोड़ रहा है। यह गैंग प्रदेश और देश में ब्याज की आड़ में डर का कारोबार चला रहा है। राव इंद्रजीत का यह पोस्ट 4 दिन से चल रहे सर्चिंग अभियान के बाद सामने आया है। ईडी ने राव इंद्रजीत को बाहुबली बताते हुए मोटा कमीशन लेकर बड़े कॉर्पोरेट घरानों और निजी फाइनेंसरों के बीच करोड़ों के लोन विवादों का जबरन सेटलमेंट करवाने का आरोपी कहा है। जबकि इंद्रजीत ने उल्टा प्रदेश में चल रहे बड़े खेल का खुलासा किया है। इंस्टाग्राम पोस्ट में तीन बार लिखा हां मैं कातिल हूं… 1. हां, मैं कातिल हूं-उस नेक्सस के मंसूबों का, जिसमें कारोबारियों को कर्ज के नाम पर लूट और जबरन वसूली का शिकार बनाया जा रहा था। 2. हां, मैं कातिल हूं- उस फाइनेंसर-गुंडा-पुलिस गठजोड़ का, जो डर और धमकी के सहारे व्यापारियों की मेहनत निचोड़ रहा था। 3. हां, मैं कातिल हूं- उस गैंग का, जो प्रदेश और देश में ब्याज की आड़ में डर का कारोबार चला रहा था। सिस्टम से पूछे ये 2 सवाल… पोस्ट में दावा- व्यापारियों की मदद की
यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा-अगर किसी व्यापारी की मदद करना इन लोगों को इतना डरावना लग रहा है, तो वजह साफ है कि इनकी अवैध दुकानें बंद हो रही हैं। प्रशासन, इनकम टैक्स और ED इनसे ये सवाल क्यों नहीं पूछते कि इतना कैश आता कहां से है। डेटा सबके पास है, फिर भी चुप्पी क्यों? किसे बचाने के लिए हर बार नई स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। ये सवाल आज नहीं तो कल जवाब मांगेगा। सच को दबाया जा सकता है, मिटाया नहीं। अब जानिए…अभी तक की जांच के बाद ED ने क्या दावे किए फाइनेंशियल डिस्प्यूट से मर्डर तक पुलिस-पॉलिटिक्स-गैंगस्टर नेक्सस
यह सिलसिला सिर्फ फाइनेंशियल डिस्प्यूट तक सीमित नहीं। दिसंबर 2024 में रोहतक के बिजनेसमैन और फाइनेंसर मनजीत डीघल की हत्या में उनका नाम सामने आया। हिमांशु भाऊ गैंग ने जिम्मेदारी ली, लेकिन राव इंद्रजीत का लिंक भी जुड़ा। गुरुग्राम में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के घर पर फायरिंग और उनके सहयोगी रोहित शौकीन की हत्या, यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर गोलीबारी के मामलों में उनका नाम जोड़ा गया। ये घटनाएं उनके ‘बाहुबली’ इमेज को मजबूत करती हैं। संदीप लाठर ने भी लगाया था 50 करोड़ डील का आरोप
रोहतक पुलिस के एएसआई संदीप लाठर ने 15 अक्टूबर को सुसाइड से पहले एक वीडियो सुसाइड नोट छोड़ा। जिसमें कहा था कि आईपीएस पूरन कुमार ने राव इंद्रजीत को एक मर्डर केस से बचाने के लिए 50 करोड़ रुपए की डील की थी। वे राव इंद्रजीत का नाम केस से निकलवाना चाहते थे। यह आरोप पुलिस-पॉलिटिक्स-गैंगस्टर नेक्सस की गहराई दिखाते हैं। यादव ने आरोप नकारे, खुद को बताया बिजनेसमैन
एक दिन पहले ही दैनिक भास्कर एप से फोन पर हुई बातचीत में UAE बैठे राव इंद्रजीत यादव ने खुद को बेकसूर बताया। दावा किया-मैं बिजनेसमैन हूं, अपराधों से कोई वास्ता नहीं। जेम रिकॉर्ड्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जेम्स ट्यून्स) का एमडी हूं। यह कंपनी हरियाणवी, पंजाबी और हिंदी गानों का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन करती है।अवैध फाइनेंस कारोबार को हरियाणा की इमेज खराब हो रही है। प्राइवेट फाइनेंसरों की ऊंची ब्याज दरें और जबरन वसूली से निर्दोष लोग फंस रहे हैं। ईडी की रेड अधिकारियों की साजिश है। फिलहाल यूएई में हैं और वहां से अपना पक्ष रख रहे हैं।


https://ift.tt/er7nwR0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *