पूर्णिया के अकबरपुर में 5 महीने की गर्भवती महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने पहले बेरहमी से मारपीट की, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए लाश को घर से 50 मीटर दूर ले गए और बांस की झाड़ियों में फेंक दिया। वारदात के बाद से पति और सास-ससुर घर छोड़कर फरार है। मृतका की पहचान संप्रदाय औराह गांव निवासी कैलाश ऋषिदेव की बेटी मंजू कुमारी(20) के तौर पर हुई है। घटना झमरा गांव की है। 5 महीने की प्रेग्नेंट थी महिला कैलाश ऋषिदेव ने बताया कि कुमारी की शादी एक साल पहले प्रेम प्रसंग में सिंटू से हुई थी। बाद में जानकारी मिली कि सिंटू पहले से दो शादियां कर चुका है। पहली पत्नी भी प्रताड़ना से तंग आकर भाग गई थी। मंजू से दूसरी शादी थी। बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रताड़ना से तंग आकर मंजू को मायके ले आए थे। 5 महीने की गर्भवती थी। प्रेग्नेंट होने के कारण 4 दिन पहले ही सास के साथ मायके से विदा होकर ससुराल आई थी। सोमवार सुबह अपने पति सिंटू ऋषिदेव के साथ बाजार गई थी। रात में फोन पर मां से बातचीत भी हुई थी। बेटी ने बताया था कि रात के समय पति सिंटू, सास धोली देवी और ससुर मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद मंगलवार शाम उसका शव गांव के पास बांसवाड़ी में मिला। शाम होने पर सैर के लिए निकले ग्रामीणों की नजर बांसवाड़ी में पड़े शव पर पड़ी। कुछ ही देर में खेत पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। हत्या के बाद शव को घर से बाहर फेंक दिया परिजनों ने आरोप लगाया कि बेटी के शरीर पर मारपीट के निशान हैं। गले पर काले गहरे जख्म हैं। इससे साफ प्रतीत होता है कि उनकी बेटी के साथ पहले मारपीट की गई है। इसके बाद गला दबाकर निर्मम हत्या की गई है। शव को घर से करीब 50 मीटर दूर बांस की झाड़ियों में ले जाकर घास-फूस से ढंक दिया गया, ताकि मामला हादसा या संदिग्ध मौत लगे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी इस वारदात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में अकबरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया। इस संबंध में अकबरपुर पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, जिसमें गला दबाने के स्पष्ट संकेत मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल पति, सास और ससुर की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
https://ift.tt/lcOq7BI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply