पूर्णिया में साल 2026 के वेलकम के साथ ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन की शुरुआत हो गई है। घड़ी में 12 बजते ही लोग जश्न में डूब गए। चारों ओर हैप्पी न्यू ईयर गूंजने लगे। आसमान रंग-बिरंगी रोशनी और आतिशबाजी से जगमगा उठा। लोगों ने पुराने साल को विदाई दी और नए साल का स्वागत किया। न्यू ईयर के ग्रैंड वेलकम को लेकर 31 दिसंबर की आधी रात शहर के बड़े होटल, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट में डीजे की बीट्स तेज हो गईं। लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट और थीम पार्टी के बीच लोगों ने जमकर डांस किया। आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया गया और हर तरफ जश्न की रौनक फैल गई। कोई परिवार, कोई दोस्तों के साथ इस खास पल को सेलिब्रेट करता नजर आया। शहर के होटलों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मौके पर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित किए गए। डांस फ्लोर पूरी तरह भरे नजर आए, जहां लोग नॉन-स्टॉप मस्ती करते दिखे। लाइव बैंड की शानदार परफॉर्मेंस ने माहौल को और भी जोशीला बना दिया। आयोजनों को इस बार पूरी तरह प्रोफेशनल, सुरक्षित और फैमिली-फ्रेंडली रखा गया था, जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने नए साल का आनंद लिया। नए साल की रात जश्न मनाते नजर आए होटल प्रजयोत में NIGHT CLUB थीम पार्टी के दौरान युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। मशहूर द ब्रेथ बैंड की लाइव परफॉर्मेंस, डीजे म्यूजिक और बड़ी स्क्रीन पर चल रहे विजुअल्स ने माहौल को पूरी तरह एनर्जेटिक बना दिया। युवाओं ने देर रात तक डांस कर नए साल की पहली रात को खास बनाया। बच्चों के लिए बनाए गए अलग गेम ज़ोन ने फैमिली गेस्ट्स का भी ध्यान खींचा। होटल ग्रांड इंपीरियल में गाला डिनर, लाइव म्यूजिक और खास सरप्राइज के साथ मेहमानों को यादगार अनुभव दिया गया। यहां 120 से अधिक लोग एक साथ नए साल की रात जश्न मनाते नजर आए। शांत और सुसंस्कृत माहौल में क्विज, गिफ्ट्स और मनोरंजन के साथ फैमिली और कॉरपोरेट गेस्ट्स ने नए साल का स्वागत किया। वहीं, होटल मेफेयर में शहर का सबसे प्रीमियम न्यू ईयर सेलिब्रेशन देखने को मिला। AQUA BEATS DJ BASED BAND की हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस पर डांस फ्लोर देर रात तक गुलजार रहा। अनलिमिटेड मॉकटेल, स्पेशल गाला डिनर और शानदार म्यूजिक के बीच युवाओं और कपल्स ने जमकर मस्ती की। नए साल 2026 का भव्य स्वागत न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान खाने-पीने की खास व्यवस्था भी की गई थी। गाला डिनर में वेज और नॉन-वेज के लजीज व्यंजन, लाइव फूड काउंटर, खास न्यू ईयर डेजर्ट और ड्रिंक्स का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। संगीत और रोशनी के बीच परिवारों और कपल्स ने नए साल की पहली दावत का आनंद लिया। होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि अब पूर्णिया में बड़े शहरों जैसा न्यू ईयर सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है। पहले जहां लोग पटना या सिलीगुड़ी जैसे शहरों का रुख करते थे, अब वही माहौल अपने ही शहर में मिल रहा है। म्यूजिक, लाइट, डांस, आतिशबाजी और लजीज व्यंजनों के साथ लोगों ने नए साल 2026 का भव्य स्वागत किया और ये साबित कर दिया कि शहर अब सेलिब्रेशन कल्चर में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
https://ift.tt/RnrsgQC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply