खगड़िया में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ खगड़िया पुलिस ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए स्मैक और गांजा तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पसराहा और चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में की गई अलग-अलग कार्रवाई में 200 ग्राम स्मैक (हीरोइन), 27 किलोग्राम गांजा, एक चार पहिया वाहन (टाटा हैरियर) और मोबाइल फोन के साथ कुल चार नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे नशा-मुक्त अभियान के तहत की गई है। अभियान का उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी, भंडारण और आपूर्ति पर पूरी तरह अंकुश लगाना है। एनएच-31 पर वाहन जांच के दौरान पकड़े गए स्मैक तस्कर जानकारी के अनुसार, पसराहा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भागलपुर की ओर से कुछ तस्कर एनएच-31 के रास्ते टाटा हैरियर वाहन से भारी मात्रा में स्मैक लेकर खगड़िया की ओर आ रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पसराहा थाना पुलिस ने बजरंगबली मंदिर के समीप एनएच-31 पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया। जांच के दौरान संदिग्ध टाटा हैरियर वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से 200 ग्राम स्मैक (हीरोइन) बरामद की गई। मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि वाहन को जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार स्मैक तस्करों की पहचान पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई है— इस संबंध में पसराहा थाना कांड संख्या 258/25 दर्ज किया गया है। पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि स्मैक की आपूर्ति कहां से हो रही थी और किन इलाकों में इसे खपाने की योजना थी। छापेमारी दल में ये अधिकारी रहे शामिल इस कार्रवाई में पुअनि नवीन कुमार, अपर थानाध्यक्ष रिशु कुमार समेत पसराहा थाना के कई पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। होटल के कमरे से 27 किलो गांजा बरामद इधर, चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस ने भी नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटेल चौक, खगड़िया स्थित होटल आर्यावर्त के एक कमरे में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा गया है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान होटल के कमरे से 27 किलोग्राम गांजा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गांजा तस्कर की पहचान गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान— इस मामले में चित्रगुप्त नगर थाना कांड संख्या 168/25 दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई किन-किन जगहों पर की जानी थी। एसपी बोले— नशा तस्करों को किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि खगड़िया को नशा-मुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। लगातार कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप लगातार हो रही पुलिस कार्रवाई से जिले में नशा तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई और तेज की जाएगी।
https://ift.tt/Nv4dxgP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply