नववर्ष 2026 के आगमन को लेकर जिले में शांति व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उत्पाद विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार देर शाम जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने शहर के विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंटों और ढाबों में औचक छापेमारी अभियान चलाया। नशा और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की पहल इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य नववर्ष के जश्न के दौरान नशीली पदार्थों के सेवन और बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाना था, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि से कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो। होटल-रेस्टोरेंट में गहन जांच, मचा हड़कंप छापेमारी के दौरान उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार के नेतृत्व में एसआई मधुसूदन यादव सहित अन्य उत्पाद कर्मियों ने सभी प्रतिष्ठानों की बारीकी से जांच की। टीम ने होटल और रेस्टोरेंट परिसरों में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की और यह सुनिश्चित किया कि कहीं भी प्रतिबंधित नशीली पदार्थों का सेवन, भंडारण या बिक्री न हो। अचानक हुई इस कार्रवाई से होटल और रेस्टोरेंट कर्मियों में हड़कंप मच गया। संचालकों को दी गई सख्त हिदायत अधिकारियों ने मौके पर मौजूद होटल और ढाबा संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने प्रतिष्ठानों में किसी भी प्रकार के नशीली पदार्थ के सेवन या अवैध गतिविधियों को बढ़ावा न दें। साथ ही नशा मुक्ति से संबंधित नियमों का पालन सुनिश्चित करने और ग्राहकों को भी इसके प्रति जागरूक करने की हिदायत दी गई। नववर्ष पर शांति और सुरक्षा विभाग की प्राथमिकता उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि नववर्ष के दौरान नशाखोरी की घटनाएं बढ़ने की आशंका रहती है, जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। विभाग का उद्देश्य है कि लोग बिना नशे के, हर्षोल्लास और सकारात्मक माहौल में नए साल का स्वागत करें। आगे भी जारी रहेगा अभियान उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह की छापेमारी और सघन जांच अभियान जारी रहेगा, ताकि जिले में शांति, सुरक्षा और अनुशासन बना रहे।
https://ift.tt/AorcFGU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply