DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अररिया में 6000 दीपों से सजा काली मंदिर चौक:रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य दीपोत्सव, सांसद समेत कई नेता मौजूद

अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर अररिया शहर में बुधवार की रात श्रद्धा, आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। शहर के काली मंदिर चौक पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति के संयुक्त देखरेख में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 6000 दीपक जलाए गए। दीपों की रोशनी से पूरा चौक जगमगा उठा और वातावरण “जय श्री राम” के नारों से भक्तिमय हो गया। दीपों और रंगोली से सजा चौक, दिखी भक्ति की छटा कार्यक्रम के तहत काली मंदिर चौक को विशेष रूप से सजाया गया था। चारों ओर दीपों की कतारें और आकर्षक रंगोली लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही थीं। दीपोत्सव का दृश्य इतना मनोहारी था कि लोग रुक-रुककर दीपों और रंगोली के साथ तस्वीरें लेते नजर आए। दीप जलाते हुए छोटे बच्चे, युवतियां और महिलाएं राम भक्ति में लीन दिखीं। 500 वर्षों के संघर्ष की स्मृति में आयोजन आयोजकों ने बताया कि यह दीपोत्सव 500 वर्षों के त्याग, संघर्ष और आत्मविश्वास के प्रतीक श्री राम मंदिर की स्मृति में आयोजित किया गया। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से भी एक युगांतकारी घटना रही है। इसी भावना को जन-जन तक पहुंचाने और नई पीढ़ी को इससे जोड़ने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। गणमान्य अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मां खर्गेश्वरी काली मंदिर के साधक नानू बाबा रहे। इसके अलावा अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह, उप मुख्य पार्षद गौतम साह, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा सहित कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी अतिथियों का आयोजकों द्वारा अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया। सांसद ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं इस अवसर पर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले आयोजित किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में अररिया के लोग शामिल हुए हैं। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों, बेटियों, भाइयों और बहनों की सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन हिंदू समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं। उन्होंने संपूर्ण देशवासियों और अररिया वासियों को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। युवाओं और मातृशक्ति की अहम भूमिका कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी शुभम चौधरी ने संभाली। आयोजन को सफल बनाने में सूरज कुमार, श्रेया कुमारी, आरती कुमारी, कृष्ण कुमार, रौनक कुमार, निधि कुमारी एवं शिखा कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विशेष रूप से दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति की महिलाओं की सक्रिय सहभागिता ने आयोजन को और भी प्रभावशाली बना दिया। हिंदू एकता और राम भक्ति का संदेश दीपोत्सव में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे। लोगों ने एक स्वर में “जय श्री राम” के नारे लगाए और दीप जलाकर रामलला के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। यह आयोजन न केवल राम भक्ति का संदेश देता नजर आया, बल्कि हिंदू समाज की एकता और सांस्कृतिक चेतना को भी मजबूत करता दिखा। अररिया में आयोजित यह दीपोत्सव श्रद्धा, अनुशासन और सामाजिक सहभागिता का प्रतीक बना। शहरवासियों ने इसे ऐतिहासिक और यादगार बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता की अपेक्षा जताई।


https://ift.tt/vKbkL0s

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *