उन्नाव में नववर्ष की रात पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोगों की जान बचाई। घने कोहरे के कारण हुए इस हादसे के बाद एसपी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह घटना थाना गंगाघाट क्षेत्र के मरहला आजाद मार्ग पर हुई। नववर्ष की रात घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खंती में गिर गई। बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और खंती से बाहर निकलने में असमर्थ थे। संयोगवश, उसी समय पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल अपना वाहन रुकवाया और बिना देरी किए स्वयं मौके पर पहुंचे। उनके निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने तुरंत खंती में उतरकर घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। एंबुलेंस का इंतजार किए बिना, पुलिस अधीक्षक ने घायलों को अपनी स्कॉट गाड़ी से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। उनकी इस त्वरित कार्रवाई से घायलों को समय पर चिकित्सकीय सहायता मिल सकी। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने तीनों घायलों का इलाज शुरू किया। उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार, यदि घायलों को समय पर अस्पताल न लाया जाता तो उनकी जान को गंभीर खतरा हो सकता था। घायलों ने पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यदि एसपी मौके पर मौजूद न होते, तो शायद उनकी जान बच पाना मुश्किल हो जाता। उन्होंने पुलिस की तत्परता और मानवीय व्यवहार की सराहना की। इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और जिम्मेदारी की व्यापक चर्चा हो रही है।
https://ift.tt/wgixP2n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply