DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

युसरा मॉल में भव्य न्यू ईयर सेलिब्रेशन:शानदार सजावट और हाई-वोल्टेज म्यूजिक ने बांधा समां, बाहर से आए नामी कलाकार

नवादा में नए साल का जश्न इस बार कुछ अलग, भव्य और यादगार रहा। शहर के सबसे बड़े और आकर्षक युसरा मॉल में एमजे डांस अकादमी द्वारा आयोजित न्यू ईयर सेलिब्रेशन ने पूरे शहर को उत्साह से भर दिया। रंग-बिरंगी रोशनियां, धूमधड़ाके वाली डीजे बीट्स और शानदार डांस परफॉर्मेंस के बीच लोगों ने पूरे जोश के साथ 2025 को विदाई दी और 2026 का स्वागत किया। शानदार सजावट और हाई-वोल्टेज म्यूजिक ने बांधा समां युसरा मॉल के भव्य हॉल को खास तौर पर सजाया गया था। लेजर लाइट्स, चमकदार लाइटिंग, साउंड सिस्टम और आतिशबाजी ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया। डीजे की धुनों पर युवा, बच्चे और परिवार के साथ आए लोग देर रात तक झूमते नजर आए। हर साल बेहतर आयोजन की परंपरा को इस बार और ऊंचाई मिली। बाहर से आए नामी कलाकार, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध एमजे डांस अकादमी के संचालक अभिनय सिन्हा उर्फ छोटू ने बताया कि इस बार कार्यक्रम को खास बनाने के लिए बाहर से कई नामी कलाकारों को आमंत्रित किया गया था। असम से आए पॉप सिंगर समेत अन्य कलाकारों ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के हिट गानों पर धमाकेदार प्रस्तुति दी। कलाकारों की एनर्जी और परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मध्यरात्रि में चरम पर पहुंचा जश्न कार्यक्रम की शुरुआत शाम से ही हो गई थी, लेकिन असली उत्साह रात 12 बजे के बाद देखने को मिला। जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, पूरा मॉल तालियों और खुशी के शोर से गूंज उठा। लोग एक-दूसरे को नए साल की बधाइयां देते हुए डांस फ्लोर पर उतर आए। हर तरफ मुस्कान, संगीत और उत्साह का माहौल दिखाई दिया। नवादा में पहली बार इतने बड़े स्तर का आयोजन अभिनय सिन्हा उर्फ छोटू ने कहा कि नवादा जैसे शहर में बड़े महानगरों की तर्ज पर ऐसा आयोजन पहली बार उनके द्वारा किया गया है। उनका उद्देश्य था कि यहां के लोग भी नए साल का जश्न पूरे जोश और आधुनिक अंदाज में मना सकें। बाहर से आए कलाकारों और भव्य आयोजन ने इस लक्ष्य को सफल बनाया। परिवारों की रही खास भागीदारी इस आयोजन में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही। कई परिवार समूह में मॉल पहुंचे और देर रात तक मस्ती करते रहे। युसरा मॉल की नई बनक्वेट हॉल की क्षमता का पूरा उपयोग हुआ, जहां सैकड़ों लोग एक साथ नए साल का जश्न मना रहे थे। सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल की तैनाती और मॉल प्रबंधन के सहयोग से कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। किसी भी तरह की अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली। शहर में आई नई ऊर्जा नवादा में इस तरह के बड़े स्तर के आयोजन से शहर में नई ऊर्जा और सकारात्मक माहौल बना है। लोगों का कहना है कि 2026 की शुरुआत इतनी शानदार रही कि पूरा साल खुशियों से भरा रहेगा। एमजे डांस अकादमी को इस सफल और भव्य आयोजन के लिए शहरवासियों की ओर से बधाइयां मिल रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले वर्षों में ऐसे आयोजन और भी बड़े स्तर पर होंगे।


https://ift.tt/cqRlvnb

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *