DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संगीत सोम बोले-शाहरुख खान गद्दार, बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदा:देवकी नंदन ठाकुर की चेतावनी- टीम से नहीं निकाला, तो हिंदू बहिष्कार करेंगे

मेरठ में पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा- बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम किया जा रहा है। बहन-बेटियों के साथ सरेआम रेप हो रहे हैं, लेकिन भारत में बैठे कुछ लोग बांग्लादेश के क्रिकेटरों को खरीद रहे। शाहरुख खान जैसा गद्दार बांग्लादेश के क्रिकेटर रहमान को साढ़े 9 करोड़ रुपए में खरीदा है। ये देश बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर रहमान जैसे खिलाड़ी भारत में खेलने आएंगे, तो वे इस देश से बाहर कदम नहीं रख पाएंगे। देश में गद्दारों की कोई कमी नहीं है। अलग-अलग तरीकों से देश में गद्दार काम कर रहे हैं। उन पर भी नजर रखने की जरूरत है। अटल स्मृति सम्मेलन एवं मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यशाला में उन्होंने कहा- मैं साफ-साफ कहता हूं, तो लोग कहते हैं कि मैं कड़वा बोलता हूं। लेकिन साफ बात तो कहनी पड़ेगी। अगर साफ बात नहीं कहेंगे, तो गद्दार गद्दारी करते रहेंगे। इसी तरह वे देश को लूटते रहेंगे और दूसरे देशों को भरते रहेंगे। कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा- मिस्‍टर KKR, जनता जीरो बना देगी। भारत में किसी बांग्‍लादेशी ख‍िलाड़ी को खेलने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। अगर शाहरुख खान उस खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं करते हैं, तो हिंदू केकेआर का बहिष्‍कार करें। अब पढ़िए संगीत सोम के बयान की 5 बड़ी बातें… बांग्लादेश में भारत के खिलाफ नारेबाजी हो रही
संगीत सोम ने कहा- बांग्लादेश में देश के प्रधानमंत्री को गालियां दी जा रही हैं। भारत के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है और बहन-बेटियों के साथ बलात्कार किया जा रहा है। लेकिन अपने ही देश में बैठे कुछ लोग वहां के क्रिकेटरों को खरीद रहे हैं। आपने देखा होगा कि देश में बैठे गद्दारों ने आज तक देश के लिए कुछ नहीं किया। क्या किया है, बताएं…। रहमान यहां कैसे खेलने आ सकता है?
जब पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी भारत में खेलने नहीं आ सकता, तो बांग्लादेश का खिलाड़ी भारत में कैसे खेलने आएगा। रहमान यहां कैसे खेलने आ सकता है, जहां हिंदुओं का कत्लेआम किया जा रहा है। यह बिल्कुल नहीं चलेगा। यह भारत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खबर में आगे बढ़ने से पहले पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दें… ‘पाकिस्तान को चंदा देने की बात करते हैं’
शाहरुख खान जैसे गद्दारों को यह समझना चाहिए कि वे देश के साथ किस तरह की गद्दारी कर रहे हैं। इस देश के लोगों ने आपको उस मुकाम तक पहुंचाया है। अगर आपको पैसा मिलता है, तो इसी देश के लोगों से मिलता है। लेकिन आप उसी पैसे से देश के साथ गद्दारी करते हैं। कभी पाकिस्तान को चंदा देने की बात करते हैं, कभी रहमान जैसे खिलाड़ियों को खरीदने की बात करते हैं। अतीक-मुख्तार जैसे गुंडों का सफाया हो गया
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे गुंडों का सफाया किया गया है। साल 2013 के समय बहन-बेटियां घर से बाहर निकलने में डरती थीं, लेकिन आज हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। मौजूदा सरकार में प्रदेश में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है और आम लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। यूपी में विपक्ष 20 से 30 सीटों तक सिमट जाएगा
पहले ईवीएम को गलत बताया गया और अब मतदाता गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को बदनाम किया जा रहा है। आगामी चुनाव में भाजपा साढ़े तीन सौ से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। उत्तर प्रदेश में विपक्ष 20 से 30 सीटों तक सिमट जाएगा। देश में गद्दारों की कमी नहीं है और ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश जाते हैं तो पूरी दुनिया, यहां तक कि अमेरिका भी उनका सम्मान करता है। विदेश यात्राओं में 140 करोड़ देशवासियों की भावनाएं उनके साथ जाती हैं और भारत का मान बढ़ता है। मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे- फ्री राशन, घर-घर शौचालय और उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर से विरोधी दल बौखला गए हैं। अब पढ़िए देवकी नंदन ठाकुर ने क्या कहा… बांग्‍लादेशी खिलाड़ी को तुरंत बाहर करो…
मथुरा में कथा के दौरान देवकी नंदन ठाकुर ने कहा- हमने कहा था कि बांग्‍लादेश का कोई प्‍लेयर नहीं आना चाहिए। हमने सर्च करवाया, मात्र एक है जो आईपीएल में खरीदा गया है। जानते हो किसने खरीदा है? यहीं रहता है तुम्‍हारी मुंबई में। एक टीम का मालिक है वह। हमने सुना है उसका प्रेम पाकिस्‍तान से बहुत है। हमने सुना है उसका प्रेम ऐसे लोगों से ही बहुत है जो हिंदुओं को दुख दें। इस कथा में बैठकर उससे कहना चाहते हैं कि अगर तुम्‍हें हिंदुओं से प्रेम है, अगर तुम्‍हें भारत से प्रेम है और अगर हिंदुओं के मरने का दुख तुमको भी है। उस 6 साल की बच्‍ची को जलाए जाने का दुख तुमको भी है, तो मिस्‍टर केकेआर उस बांग्‍लादेशी खिलाड़ी को अपनी टीम से निकाल कर बाहर करो। तुरंत बाहर करो। अगर वह खिलाड़ी तुम्‍हारी टीम में रहा तो हम तुम्हारी टीम का बहिष्कार करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उस खिलाड़ी को बांग्‍लादेश वापस भेजने के लिए। उन्होंने लोगों से पूछा- कौन-कौन चाहता है केकेआर मैनेजमेंट उस सदस्‍य को वापस बांग्‍लादेश भेजे? दोनों हाथ उठाकर बताइए। ——————————— ये भी पढ़ें- स्कूल में बुर्का पहनकर लड़कों ने धुरंधर पर डांस किया:लड़कियां हूटिंग करती रहीं; यूपी पुलिस बोली-एक्शन लेंगे; प्रिंसिपल ने मांगी माफी अमरोहा के एक स्कूल में लड़कों ने बुर्का पहनकर ‘धुरंधर’ फिल्म के गाने पर डांस किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में 3 लड़के बुर्के में स्टेज पर आते हैं। वो ‘FA9LA’ सॉन्ग पर डांस करने लगते हैं। तभी कुछ और लड़के स्टेज पर चढ़कर उनके साथ नाचने लगते हैं। 29 दिसंबर 2025 को नौगावां सादात के मेस्को पब्लिक स्कूल में कार्निवाल फेस्टिवल में ये डांस छात्रों ने किया। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/SfF09kv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *