नववर्ष के स्वागत में जश्न मनाने के लिए जयमंगला गढ़ और काबर झील में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड में है। मंझौल अनुमंडल प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं लोगों की सुविधा को लेकर व्यापक उपाय किए गए हैं। लेकिन इस अवसर पर काबर झील आने वाले लोगों को मायूस होना पड़ेगा। क्योंकि प्रशासन द्वारा काबर में नाव के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। मंझौल एसडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर जयमंगला गढ़ में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु तथा काबर झील एवं वन क्षेत्र में पिकनिक मनाने उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर 21 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। मंझौल-गढ़पुरा सड़क पर भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक इसके अलावा, मंझौल-गढ़पुरा सड़क पर भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक रहेगी। गढ़पुरा की ओर से आने वाले यात्री वाहनों का रूट डायवर्ट करते हुए एग्जिट महेशवाड़ा होकर किया गया है। नित्यानंद चौक से महुआ मोड़ तक वन-वे सिस्टम लागू रहेगा। काबर झील में नौकायन पर रोक रहेगी। चोरी छुपे नौकायन कराने वाले नाविकों को एक साल तक नाव चलाने पर रोक लगाया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बाइक एवं वाहन पार्किंग स्टैंड की व्यवस्था की गई है। चौपहिया वाहनों के लिए 40 रुपया तथा बाइक के लिए 20 रुपया पार्किंग शुल्क प्रशासन निर्धारित किया गया है। सड़क पर बाइक या वाहन लगाने वालों को जुर्माना किया जाएगा। क्रेन से वाहन एवं बाइक को उठा लिया जाएगा। जयमंगला गढ़ मंदिर परिसर में छह शौचालय की व्यवस्था है। गंदगी को साफ करने के लिए चेरिया बरियारपुर बीडीओ को निर्देश गंदगी को साफ करने के लिए चेरिया बरियारपुर बीडीओ को निर्देश दिया गया है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो मजिस्ट्रेट के साथ महिला एवं पुरुष पुलिस बल को लगाया जाएगा। मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम, स्वास्थ्य कैंप एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। नित्यानंद चौक, खूटन टोला, महुआ मोड़, हरसाइन एवं गढ़खौली आदि स्थानों पर बेरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है।
https://ift.tt/eDJwYFt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply