बांदा में “यातायात सुरक्षा जागरूकता माह नवंबर-2025” का शुभारंभ किया गया। चित्रकूटधाम मंडल बांदा के मंडलायुक्त अजीत कुमार और चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश एस. ने खूंटी तिराहा रामलीला मैदान से इस अभियान की शुरुआत की। यह व्यापक अभियान पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में चलाया जाएगा। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के मार्गदर्शन और सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी यातायात मेविस टॉक के नेतृत्व में सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। इसमें बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन न चलाने, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, तेज गति से वाहन न चलाने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने और अपनी लेन में चलने जैसे बिंदुओं पर जोर दिया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने यातायात जागरूकता रैली निकाली, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। अपने संबोधन में मंडलायुक्त अजीत कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना केवल पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने नागरिकों से भी नियमों का पालन कर एक सभ्य और शिक्षित समाज के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश एस. ने हेलमेट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार क्रिकेट खिलाड़ी हेलमेट पहनकर दुर्घटनाओं से बचते हैं, उसी प्रकार वाहन चलाते समय हेलमेट सिर को गंभीर चोटों से सुरक्षा प्रदान करता है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में दो लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है, जो किसी भी अन्य आपदा से कहीं अधिक है। उन्होंने सभी से यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने की अपील की और चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/caxWUb8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply