DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगा हेल्थ एटीएम

जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपर्ट कर्मियों के साथ हेल्थ एटीएम को स्थापित कर दिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित हेल्थ एटीएम मशीनों को संचालित करने के लिए एटीएम प्रोवाइडर कम्पनी के द्वारा प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी नियुक्त किये गए हैं। हेल्थ एटीएम के जरिए 30 तरह की जांचों की रिपोर्ट बहुत कम समय में प्रिंटआउट, वाट्सऐप, ई-मेल और एसएमएस के जरिए उपलब्ध हो जाएगी। बताते चलें की यह एटीएम खनन विभाग के डीएमएफ फंड से स्थापित किया जा रहा है। एसीएमओ डॉ अशोक कुमार सिंह नें बताया कि यह एटीएम पूर्व विधायक विजय सम्राट और तत्कालीन डीएम आरिफ अहसन के प्रयास का फल है कि स्वास्थ्य विभाग को यह हेल्थ एटीएम मिलने जा रहा है। प्रगति यात्रा में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हेल्थ एटीएम का डेमोंस्ट्रेशन दिखाया गया था। जिसे देख मुख्यमंत्री काफी प्रभावित हुए थे। एसीएमओ नें बताया कि जिन 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाए गये हैं वहां निर्धारित जांच के बाद वीडियो कंसल्टेशन की सुविधा भी दी जाएगी। इसमें डॉक्टरों की ओर से मिलने वाले मेडिकल प्रिस्क्रप्शन को मरीज के फोन पर उपलब्ध कराया जायेगा या मरीज अपनी जाँच रिपोर्ट लेकर डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि हेल्थ एटीएम को निजी, वॉक-इन-मेडिकल कियोस्क के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। इसमें चिकित्सा उपकरण लगे होते हैं, जिसकी मदद से आप बेसिक कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पल्मोनरी टेस्टिंग, गाइनोकोलॉजी, बेसिक लैबोरेटॉरी टेस्टिंग करा सकते हैं। हेल्थ एटीएम से कम समय में जांच संभव है और रिपोर्ट भी बहुत कम समय में मिल जाती है। इन बीमारियों की हो सकती है जांच हेल्थ एटीएम के जरिए शरीर की स्क्रीनिंग हो सकती है। इसके अलावा ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच संभव है। एसीएमओ डॉ अशोक कुमार सिंह नें बताया कि सदर अस्पताल में जांच के लिए मरीजों की भीड़ लगी रहती थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एटीएम मशीन लगने से मरीजों को जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा। जिससे उन्हें घर के नजदीक ही जाँच व इलाज की सुविधा मिलेगी।


https://ift.tt/T38GOMa

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *