भास्कर न्यूज | समस्तीपुर नववर्ष के जश्न को देखते हुए समस्तीपुर रेलवे मंडल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मंडल से होकर गुजरने वाली तथा यहां रुकने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में यात्रियों और उनके सामान की सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को वर्ष के अंतिम दिन समस्तीपुर जंक्शन पर विशेष सर्च अभियान चलाया गया।जीआरपी इंस्पेक्टर वीरबल कुमार और आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर पीके चौधरी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत ट्रेनों के कोच, प्लेटफार्म और संदिग्ध गतिविधियों वाले यात्रियों की गहन तलाशी ली गई। यात्रियों के बैग और अन्य सामानों की जांच के लिए मेटल डिटेक्टर का भी इस्तेमाल किया गया।रेलवे सूत्रों के अनुसार, नए साल के मौके पर झारखंड और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों के माध्यम से शराब लेकर पहुंचने की आशंका के मद्देनज़र यह विशेष अभियान चलाया गया। जांच के दौरान वैशाली एक्सप्रेस, समस्तीपुर–कटिहार पैसेंजर, पवन एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को कवर किया गया।हालांकि, सघन जांच के बावजूद ट्रेन या यात्री के पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई।
https://ift.tt/O2TrJn8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply