DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

HAPPY NEW YEAR मैसेज कर देगा मोबाइल हैक:पंजाब पुलिस का अलर्ट, क्लिक करने से पहले ध्यान दें वर्ना डेटा, बैंक अकाउंट व OTP हैकर्स ले लेंगे

नए साल पर अगर आपके मोबाइल में HAPPY NEW YEAR का मैसेज आता है तो जरा सावधानी पूर्वक उसे क्लिक करें। ऐसा न हो कि शुभकामनाओं के चक्कर में मोबाइल हैक हो जाए और मोबाइल से सारा डेटा, बैंक अकाउंट, ओटीपी का एक्सेस हैकर्स के पास चला जाए। पंजाब पुलिस की साइबर सेल ने इस संबंध में बाकायदा पब्लिक के लिए अलर्ट भी जारी किया है। पुलिस के साइबर सेल के अफसरों की मानें तो हैकर्स ऐसे मौके की तलाश में रहते हैं जब लोगों के पास बल्क में मैसेज आते हैं। इसी दौरान वो भी मैसेज भेज देते हैं। मैसेज की भीड़ में आम लोग गलती से हर मैसेज को क्लिक कर देते हैं। इसी दौरान हैकर्स का मैसेज भी क्लिक हो जाता है और लोगों का फोन हैक हो जाता है। पुलिस ने अपील की है कि बिना वेरिफिकेशन के किसी भी मैसेज को क्लिक न करें। यहां तक कि किसी फोटो को भी डाउनलोड न करें। लुधियाना साइबर सेल के मुताबिक जब भी कोई फेस्टिवल आता है तो हैकर्स एक्टिव हो जाते हैं। दीवाली के समय भी कई लोगों के पास हैकर्स के मैसेज आए और कई मोबाइल हैक भी हुए हैं। इसीलिए पुलिस ने नए साल पर लोगों को पहले से अलर्ट कर दिया है। हैकर्स क्यों चुनते हैं ऐसे मौके
नया साल हो या कोई अन्य त्योहार इस दाैरान लोग मैसेज भेजने के लिए अलग-अलग स्टाइल में डिजीटल कार्ड बनाकर अपने परिचितों को भेजते हैं। कई लोग अपने परिचितों को सरप्राइज देने के लिए डिजिटल लिंक तैयार करवाते हैं और उनके अंदर जश्न वाले वीडियो क्लिप होती हैं। हैकर्स भी उसी तरह के लिंक बनाकर लोगों को भेजते हैं ताकि वो उसे खोल दें। हैकर्स ऐसे करते हैं मोबाइल हैक.. ***************************
ये खबर भी पढ़ें… चंडीगढ़ पुलिस का अलर्ट, बिना OTP वॉट्सऐप हैक हो रहे; कैसे फंसा रहे और बचने के तरीके जानें चंडीगढ़ पुलिस ने वॉट्सऐप घोस्ट पेयरिंग स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधी अब बिना OTP और बिना पासवर्ड के WhatsApp अकाउंट हैक कर रहे हैं। यह चेतावनी भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In की गंभीर चेतावनी के बाद जारी की गई है (पढ़ें पूरी खबर)


https://ift.tt/BXL2iUz

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *