DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हरियाणा में नए साल में 7 बड़े बदलाव होंगे:नए डीजीपी मिले, CS-ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल, राज्यसभा की 2 सीटों पर चुनाव; आज से नई वेजिज

हरियाणा में नए साल से 7 बड़े बदलाव होंगे। सबसे बड़ा बदलाव ब्यूरोक्रेसी में देखने को मिलेगा। साल के पहले ही दिन प्रदेश को नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिलेगा। इसके लिए अजय सिंघल का नाम घोषित हुआ है। इनके अलावा चीफ सेक्रेटरी (CS) अनुराग रस्तोगी समेत 13 सीनियर आईएएस अफसर इस साल रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में बड़े स्तर पर आईएएस अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव होगा। निगमों-बोर्ड और सरकारी महकमों में नई वेज दरें 1 जनवरी से लागू होंगी। ई-कॉमर्स कंपनियों में डिलिवरी पार्टनर अब डीजल-पेट्रोल के वाहन इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। वहीं इस साल जून में अग्निवीर का पहला बैच रिटायर होगा। राजनीतिक दृष्टि से भी ये नया साल महत्वपूर्ण रहने वाला है। 9 अप्रैल को दो राज्यसभा सीटें खाली होंगी। जिस पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधे लड़ाई देखने को मिलेगी। इनके साथ ही अंबाला, सोनीपत और पंचकूला नगर निगमों का कार्यकाल भी जनवरी में खत्म हो रहा है। इसके अलावा कई नगर परिषद के चुनाव भी लंबित हैं। साल 2026 में होने वाले 7 बड़े बदलाव के लिए पूरी रिपोर्ट पढ़ें… 1. 79 दिन के कार्यवाहक डीजीपी रिटायर, सिंघल नए DGP
नए साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी को स्टेट में नए पुलिस महानिदेशक (DGP) पद संभालेंगे। सरकार ने इस पद के लिए 3 आईपीएस अफसरों के नामों पर चर्चा की। इनमें 1992 बैच के आईपीएस अजय सिंघल सरकार की पसंद रहे। उनके अलावा अंतिम पैनल में में पूर्व डीजीपी शत्रुजीत कपूर और 1993 बैच के आईपीएस आलोक मित्तल के नाम रहे। 31 दिसंबर को आईपीएस ओपी सिंह के रिटायरमेंट के बाद सरकार ने इस पद पर ये नया ऐलान किया है। ओपी सिंह 79 दिन इस पद पर रहे। 2. आज से नई वेज लागू, पार्ट टाइम व डेली वेजिज कर्मियों को फायदा हरियाणा में सरकारी विभागों, बोर्ड, निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों में 1 जनवरी 2026 से नई वेज दरें लागू होंगी। अभी तक 2 श्रेणियों में सभी जिलों को आवंटित किया गया था, जिन्हें अब 3 श्रेणियों में बांट दिया गया है। जिसके बाद 3 श्रेणियों में सभी जिले विभाजित किए गए हैं। 1.20 लाख (2025 के अनुसार) कच्चे कर्मचारी विभिन्न सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में काम कर रहे हैं, जिनकी भर्ती संविदा आधार पर होती है। 3. ऑनलाइन टैक्सी- एग्रीगेटर फ्लीट में पेट्रोल-डीजल वाहनों पर रोक हरियाणा में 1 जनवरी से ऑनलाइन टैक्सी- एग्रीगेटर फ्लीट में सरकार ने बदलाव किया है। नए नियमों के अनुसार, मोटर व्हीकल एग्रीगेटर्स, डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर्स और ई-कॉमर्स कंपनियों को अपनी फ्लीट में किसी भी नए पेट्रोल या डीजल वाहन को शामिल करने की अनुमति नहीं होगी। यह कदम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा प्रदूषण को कम करने की दिशा में उठाया गया है। 4. 13 आईएएस रिटायर हो रहे, ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव हाेगा एक साल का सेवा विस्तार पाने वाले मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के साथ ही 13 आईएएस अधिकारी इस साल रिटायर होंगे। इनमें आईएएस ऑफिसर सुधीर राजपाल से लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) स्तर के राजा शेखर वुंडरू और अरुण कुमार गुप्ता, केंद्र सरकार में सचिव अभिलक्ष लिखी, प्रधान सचिव स्तर केडी सुरेश शामिल हैं। अरुण कुमार गुप्ता इस समय हरियाणा के CM नायब सैनी के प्रधान सचिव हैं। 5. किरण व जांगड़ा की राज्यसभा सीट होगी खाली
हरियाणा में नए साल पर 2 राज्यसभा की सीटों पर चुनाव होगा। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा और किरण चौधरी का इस सीटों पर 9 अप्रैल 2026 को कार्यकाल पूरा हो रहा है। इससे पहले मार्च में राज्यसभा के चुनाव की प्रक्रिया चालू हो सकती है। विधानसभा में विधायकों के संख्या बल के आधार पर 1 सीट भाजपा और 1 सीट कांग्रेस के खाते में जाने की संभावना है। इस दोनों सीटों पर काबिज होने के लिए भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। 6. अग्निवीरों का पहला बैच रिटायर होगा, हरियाणा में 10% रिजर्वेशन
अग्निवीरों का पहले बैच का 4 साल का कार्यकाल जुलाई 2026 में पूरा होगा। हरियाणा सरकार ने उनके लिए सरकारी नौकरियों (जैसे पुलिस, जेल वार्डन) में आयु सीमा में छूट और आरक्षण (10% तक) सहित कई लाभों की घोषणा की है। सरकार ने ‘हरियाणा अग्निवीर पॉलिसी 2024’ के तहत पूर्व अग्निवीरों के लिए कई सुविधाएं दी हैं। 7. नए सेशन में स्कूलों में शुरू होगा AI
हरियाणा सरकार ने साफ कर दिया है कि 2026-27 शैक्षणिक सत्र से कक्षा 3 से ही सभी स्कूलों में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और कंप्यूटेशनल थिंकिंग की शिक्षा लागू हो जाएगी। ये फैसला पूरी तरह न्यू एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) के मुताबिक है। सरकार का कहना है कि AI और कंप्यूटेशनल थिंकिंग भविष्य की शिक्षा के मुख्य हिस्से हैं।


https://ift.tt/kA3z8LV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *