बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के विरोध में गोरौल भाजपा द्वारा एनएच 22 फोरलेन में आक्रोश मार्च के साथ बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया गया ।यह विरोध मार्च गोरौल चौक से शुरू होकर हरसेर, महम्मदपुर दरिया , इनायतनगर , भटौलीया ,मखदुमपुर के रास्ते गोरौल चौक तक वापस आया । वापसी के बाद फोरलेन में बांग्लादेश प्रमुख मो का पुतला दहन किया ।आक्रोश मार्च में कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के खिलाफ अनेक नारेबाजी की गयी। मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं वैशाली लोकसभा के भाजपा संयोजक सीए अभिषेक राज उर्फ राजा भैया ने कहा कि बांग्लादेश में दीपू दास एक हिंदू युवक को जिंदा जला दिया गया जो कट्टरपंथी एवं हिन्दू विरोधी सोंच को दर्शाता है। कहा कि स्मरणीय रहे कि जब भारत बांग्लादेश का सृजनकर्ता है तो वहां के हिंदुओं की रक्षा के लिए भी कठोर कदम उठाने की क्षमता है।किसी देश के बहकावे में ऐसे अमानवीय गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है जो क्षेत्रीय शांति के लिए गंभीर है है । वहीं कार्यकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाने की मांग की। मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष संजीव चौरसिया , सुमन गुप्ता, अभिषेक कुमार, राजेश चौधरी, वीरेंद्र कुमार ,श्रीनाथ यादव , ललिता देवी , मिथिलेश यादव , देवनारायण भगत ,छोटे चौधरी , शिवशंकर व्यास , रत्नेश टिंकू , छोटू साहनी , पूनम कुमारी, रूबी सिंह ,अमित सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे ।
https://ift.tt/DBStzGV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply