नये साल 2025 के जश्न को लेकर जिले के विभिन्न प्राकृतिक और दर्शनीय स्थल तैयार हैं। ऐसे कई पिकनिक स्पॉट पर धमाल मचेगा। नववर्ष के स्वागत को ले बड़ी संख्या में यहां लोगों का जुटान होगा। सिसवन, रघुनाथपुर,दरौली के सरयू तट,महेन्द्रनाथ मन्दिर,देशरत्न की जन्मस्थली जीरादेई,गुठनी के सोहगरा मन्दिर,बड़हरिया के यमुना गढ़ ,आनंद बाग मठ बखरी ,गंगपुर सिसवन का हरेराम ब्रह्चारी मन्दिर सहित अन्य प्राकृतिक सौंदर्य व धार्मिक महत्व वाले स्थानों पर इस बार मेले सा नजारा होगा। लोग अपने जश्न से ठंड को मात देने की तैयारी में हैं। लोग परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक स्पॉट पहुंचकर नववर्ष के स्वागत की गवाही देंगे। नववर्ष 2025 के पहले दिन सुरक्षा के तमाम उपाय प्रशासन और पुलिस की ओर से किए गए हैं। महेन्द्रनाथ मन्दिर में लोगों की खूब भीड़ जुटती है। यहां भी खास तैयारी की गई है। मन्दिर परिसर की सफाई की गई है। वहीं दूसरी ओर सरयू तट पर भी लोगों का जमावड़ा लगेगा। सभी पिकनिक स्पॉट नव वर्ष की तैयारी के लिए सज-धज के तैयार हो चुके हैं। जिले के प्रमुख पिकनिक स्थलों की सफाई व सुरक्षा पर इस बार विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
https://ift.tt/v2aHjCt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply