भास्कर न्यूज | हसनपुरा हसनपुरा नगर पंचायत के उसरी स्थित वार्ड संख्या 04 में आयोजित दो दिवसीय श्रीरामचरितमानस पाठ का समापन बुधवार को विधि-विधान से हवन-पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन का आयोजन अयोध्या में स्थापित श्रीराम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया था। दो दिनों तक चले इस पाठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान श्रीराम की कथा का श्रवण किया और पुण्य लाभ अर्जित किया। आयोजकों ने बताया कि श्रीरामचरितमानस पाठ के माध्यम से समाज में धार्मिक चेतना, सद्भाव और संस्कारों को बढ़ावा देना ही मुख्य उद्देश्य रहा। वही पूर्णाहुति के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के दौरान श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला और पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा। श्रीरामचरितमानस पाठ के आचार्य कन्हैया मिश्रा रहे, जिनके साथ सहयोगी के रूप में अखिलेश मिश्रा, गोलू पांडेय, अमित तिवारी एवं शशि मिश्रा ने धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न कराया। मंत्रोच्चारण और विधिपूर्वक किए गए हवन से पूरा वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य लोगों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में रविन्द्र कुशवाहा, मुंशी भगत, परशुराम भगत, श्रीराम भगत, छोटेलाल भगत, कृष्णा भगत, उमा भगत, जगरनाथ पंडित, विक्रमा माली व अन्य रहे ।
https://ift.tt/T8gAqUf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply