DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नए साल 2026 में विकास को लगेंगे नए पंख, चिकित्सा सुविधा में विस्तार होगा, यातायात सुगम व आसान होगा

विकास कार्यों को लेकर बिहार ही नहीं अन्य राज्यों में भी चर्चित दरभंगा में नए साल 2026 में विकास को और नए पंख लगने की उम्मीदें दिखाई दे रही हैं। दरभंगा एयरपोर्ट व दरभंगा जंक्शन को विश्वस्तरीय रूप, दरभंगा एम्स व आयुर्वेद अस्पताल का निर्माण, मिथिला शोध संस्थान का जीर्णोद्धार, डीएमसीएच में 1700 बेड के नए अस्पताल, आरओबी व आमस दरभंगा सिक्स लेन सड़क, सम्राट भवन निर्माण आदि विकास कार्यों से शहर नए लुक में दिखेगा। चिकित्सा सुविधा में विस्तार होगा। यातायात सुगम व आसान होगा। मिथिला की कला व संस्कृति से लोग रू ब रू होंगे। डीएमसीएच के मेडिकल ग्राउंड में 1700 बेड के नए अस्पताल भवन का निर्माण तेजी से हो रहा है। 27 नवंबर 2023 को इसका शिलान्यास किया गया था। अभी पाइलिंग का काम चल रहा है। इसके अलावे प्रिंसिपल, अधीक्षक एवं उपाधीक्षक आवास के अतिरिक्त 112 वरीय चिकित्सक के लिए आवास बनाया जाएगा। साथ ही प्राध्यापक के लिए कुल 88 आवास बनेगा। जबकि मेडिकल के छात्रों के लिए 1772 बेड का छात्रावास, नर्स के लिए 214 आवास एवं कर्मचारी के लिए 80 आवास बनेगा। यह सभी भवन ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट के मानक के अनुरूप बनेगा। इस पर कुल 2546.41 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके चालू हो जाने से डीएमसीएच में एमबीबीएस की सीटें 120 से बढ़कर 250 हो जाएंगी। धरोहर, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को नया आयाम देने के उद्देश्य से शहर में नगर भवन के पीछे उत्तर सम्राट अशोक भवन का निर्माण हो रहा है। जुलाई में इसके उद्घाटन की संभावना है। इसपर काम हो रहा है। दो मंजिले इस आधुनिक सामुदायिक भवन का निर्माण 1.39 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस भवन में एक बड़ा और आकर्षक मुख्य हॉल, आधुनिक स्टेज, बैंक्वेट हॉल आदि होंगे। मीटिंग हॉल की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे सरकारी, सामाजिक और निजी संस्थाओं के कार्यक्रमों का आयोजन आसानी से किया जा सकेगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दरभंगा जंक्शन का कायाकल्प किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। दरभंगा रेलवे जंक्शन के पुनर्निर्माण के लिए 335 से 340 करोड़ की अनुमानित लागत स्वीकृत की गई है। इस राशि से अत्याधुनिक स्टेशन भवन, भव्य डिपार्चर कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म का उन्नयन, मल्टी-लेवल पार्किंग, विशाल वेटिंग हॉल, वाणिज्यिक परिसर बनेंगे। आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे (एनएच-119डी) का िनर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है। यह एक्सप्रेसवे राज्य के दक्षिण और उत्तर बिहार को सीधे जोड़ने वाला अहम मार्ग साबित होगा। यह एक्सप्रेसवे लगभग 189 किलोमीटर लंबा होगा, जो गया जिले के आमस से शुरू होकर दरभंगा तक जाएगा। परियोजना की कुल अनुमानित लागत 6,000 करोड़ बताई जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) द्वारा भारतमाला परियोजना के तहत इसका निर्माण किया जा रहा है। दरभंगा से समस्तीपुर खंड में करीब 40 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके पूर्ण होने से गयाजी से दरभंगा की दूरी 2.5 से 3 घंटे में तय हो सकेगी। इस परियोजना को बनाने का लक्ष्य मार्च 2026 तक कहा गया है। आरओबी : भीड़ से मिलेगी निजात दरभंगा में 5 आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। इस पर लगभग 1,868.87 करोड़ रुपए खर्च होंगे। स्वीकृत राशि का उपयोग ओवरब्रिज निर्माण, अप्रोच रोड, सड़क चौड़ीकरण, ड्रेनेज और यातायात सुधार से जुड़े अन्य कार्यों पर किया जाएगा। वर्तमान स्थिति में दिल्ली मोड़,चट्टी चौक, पंडासराय आरओबी निर्मान का कार्य लगभग 40 प्रतिशत हो गया है वही कगवा आरओबी का निर्मान कार्य लगभग 30 प्रतिशत तक पुरा हो गया है।


https://ift.tt/f9qdutY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *