संजय कुमार पांडेय गोपालगंज जिले के किसानों के लिए नया साल खुशहाली और सिंचाई की नई उम्मीदें लेकर आ रहा है। सिंचाई विभाग ने जिले की कृषि व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए एक व्यापक ‘ब्लू प्रिंट’ तैयार किया है, जिसके तहत ‘पहले पक्कीकरण, फिर एकीकरण’ की रणनीति पर काम किया जा रहा है। वर्षों से सूखे और पानी की किल्लत झेल रहे किसानों को राहत देने के लिए नहरों का सुदृढ़ीकरण अंतिम चरण में है। विभाग का लक्ष्य आगामी जून महीने से, यानी खरीफ सीजन की शुरुआत से ही हर खेत तक पानी पहुँचाने का है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत 52 किमी लंबी मुख्य नहर और 62 वितरणियों (distributaries) का लगभग 90% पक्कीकरण कार्य पूरा हो चुका है। इससे न केवल पानी की बर्बादी रुकेगी, बल्कि नहर के अंतिम छोर (Tail End) पर स्थित खेतों तक भी पर्याप्त जल पहुंच सकेगा। इसके अतिरिक्त, ऊंचे और दुर्गम क्षेत्रों के लिए पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। वर्तमान में जिले की 64 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि असिंचित है, जिसे इस पहल के माध्यम से सिंचित क्षेत्र में बदलने का प्रयास है। यह कदम गोपालगंज में हरित क्रांति को नई गति देगा और किसानों की आय बढ़ाने में निर्णायक साबित होगा।
https://ift.tt/qbrp9ay
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply