DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार दिनभर, 15 बड़ी खबरें:जमुई में लापता सांसद की तलाश, नौकरी के नाम पर 700 लोगों से ठगी, रेप के बाद नाबालिग का मर्डर

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर सहरसा से है। डिप्टी CM विजय सिन्हा आज यहां जमीन से जुड़े मामलों की सुनवाई की। 4 दिन पहले बिहार राजस्व संघ ने उनकी भाषा को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। इसके बाद ये उनकी पहली जनसुवाई थी। ​​​​​​चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… टॉप 15 खबरें… 1. सीएम से शिकायत के बाद बदली विजय सिन्हा की भाषा डिप्टी CM विजय सिन्हा सहरसा में जमीन से जुड़े मामलों की सुनवाई की। 4 दिन पहले बिहार राजस्व संघ ने उनकी भाषा को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। इसके बाद ये उनकी पहली जनसुवाई थी। सीएम से शिकायत के बाद बदली विजय सिन्हा की भाषा बदली नजर आई। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सहरसा में भूमि सुधार जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा, सभी कर्मचारी मेरे भाई, लेकिन लापरवाहों पर कार्रवाई होगी। पूरी खबर पढ़ें 2. बॉयफ्रेंड के लिए बेटे की हत्या, खुद भी खाया जहर बेगूसराय में अफेयर का विरोध करने पर एक महिला ने अपने ही 3 साल के बेटे की हत्या कर दी। महिला ने पहले बेटे को जहर दिया, फिर खुद आत्महत्या के इरादे से जहर खा लिया। गंभीर हालत में महिला को सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया। फिलहाल, महिला की हालत ठीक बताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ें 3. खरमास के बाद नए आवास पर शिफ्ट होंगे लालू यादव लालू परिवार को सरकार ने राबड़ी आवास खाली करने का नोटिस दिया है। धीरे-धीरे आवास को खाली भी कराया जा रहा है। लालू परिवार कहां शिफ्ट होगा। अब तक इस पर संशय बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, लालू फैमिली खरमास यानी 14 जनवरी के बाद पटना स्थित वेटनरी कॉलेज कैंपस के पीछे बन रहे अपने नए आवास में शिफ्ट हो सकते हैं। इस आवास के निर्माण का काम काफी तेजी से चल रहा है। पूरी खबर पढ़ें 4. गयाजी में अंगीठी जलाकर सो रहे नानी, नाती-नातिन की मौत गयाजी में बुधवार सुबह दम घुटने से 3 लोगों की मौत हो गई। एक कमरे में नानी और नाती-नातिन सो रही थी। ठंड से बचने के लिए मंगलवार की रात नानी ने कमरे के अंदर अंगीठी जलाई थी। घटना कुर्किहार महादलित टोला की है। बुधवार की सुबह जब दोनों बच्चों की मां कमरे में आई तो सभी को बेहोशी की हालत में देखा। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़ें 5. लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल सुप्रीमो तेजप्रताप यादव की तबीयत बुधवार की सुबह बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें मेडिवर्सल हॉस्पिटल कंकड़बाग के इमरजेंसी में ले जाया गया है। वे एक दिन पहले मंगलवार को भी रात के समय मेडिवर्सल हॉस्पिटल गए थे, लेकिन तब वे किसी पेशेंट को देखने गए थे। बुधवार को तेजप्रताप यादव खुद अपना इलाज कराने मेडिवर्सल पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें 6. ग्लास ब्रिज-सफारी बंद होने से राजगीर से लौट रहे पर्यटक नया साल बस चंद घंटे दूर है। बिहार के पर्यटन स्थल सैलानियों से भर गए हैं। राजगीर में ग्लास ब्रिज और सफारी बंद होने से पर्यटक लौट रहे हैं। इसे लेकर होटल व्यवसाय से जुड़े लोग परेशान हैं। मुंगेर में गर्म पानी के कुंड में सैलानी डुबकी लगा रहे हैं। देवघर में 3 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है। पूरी खबर पढ़ें 7. ‘उपेंद्र जी को आंख दिखाकर कहीं के न रहिएगा’ उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में टूट के बाद उनके विधायक रामेश्वर महतो ने विधायक माधव आनंद और आलोक सिंह के साथ अपनी तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही लिखा है कि ‘हम सब एकजुट हैं, आज भी साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे। एनडीए की मजबूती और बिहार के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ हम साथ-साथ हैं। जय एनडीए।’ पूरी खबर पढ़ें 8. औरंगाबाद में घर से 100 मीटर दूर मिली नाबालिग की लाश औरंगाबाद में 15 साल की एक नाबालिग की उसके घर से मात्र 100 मीटर दूर लाश बरामद की गई है। परिजन ने रेप के बाद हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है। नाबालिग की लाश मिलने की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। पूरी खबर पढ़ें 9. पटना मेट्रो में नौकरी के नाम पर 700 लोगों से ठगी पटना मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई है। मेट्रो में वैकेंसी निकालकर ठगों ने जालसाजी की है। मामले में मास्टरमाइंड समेत 3 ठगों को पकड़ा गया है, जिनकी पहचान अखिलेश कुमार चौधरी (सुपौल), दिनेश कुमार साव (नवादा) और नवनीत कुमार (मधेपुरा) के रूप में हुई है। आरोपी अखिलेश इस गिरोह का मास्टरमाइंड है, जिसकी निशानदेही पर अन्य की गिरफ्तारी कतरने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है। पूरी खबर पढ़ें 10. गयाजी में ट्रेन-प्लेटफार्म के बीच फंसा युवक गयाजी रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे यात्री का पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गया। मौके पर तैनात आरपीएफ जवानों ने बिना देर किए यात्री को बाहर खींच लिया। इस वजह से उसकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि यात्री को सिर्फ मामूली चोटें आईं। पूरी खबर पढ़ें 11. समस्तीपुर में शराब बरामदगी करने पहुंची पुलिस पर हमला समस्तीपुर में शराब की सूचना पर खेप बरामद करने के लिए छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला का मामला सामने आया है। घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांचचौर मथुरापुर गांव की है। जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान शराब कारोबारियों की ओर से हमले के बाद पुलिसकर्मियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। हमले में पुलिस की गाड़ियों के शीशे टूटे हैं। पूरी खबर पढ़ें 12. अर्यमा का पति बोला- पत्नी इंजीनियर के संपर्क में है पटना की कृषि विभाग की लापता अधिकारी अर्यमा दीप्ति अपनी बहन के घर हैं। अब इस पूरे घटनाक्रम में पति शुभम का दर्द सामने आया है। शुभम ने स्वीकार किया कि हनीमून के बाद से अर्यमा का व्यवहार धीरे-धीरे बदलने लगा था। हनीमून से लौटने के बाद वह कटी-कटी रहने लगी थी और मोबाइल पर किसी से लगातार बातचीत करती थी। बाद में पता चला कि उसका संपर्क झारखंड के हजारीबाग में रहने वाले एक इंजीनियर से था। पूरी खबर पढ़ें 13. ठगी के 3.7 करोड़ रुपए 200 खाते में ट्रांसफर पटना यूनिवर्सिटी की रिटायर्ड महिला प्रोफेसर ज्योति वर्मा (78) से 3.7 करोड़ की ठगी हुई थी। ठगी करने वाला शातिर एक साल बाद बंगला में पकड़ा गया है। जिसकी पहचान शुभम राय के रूप में हुई है, जो हुगली के सरेमपुर का निवासी है। ये इस मामले में पहली गिरफ्तारी है। अब तक की जांच में पता चला है कि 3.7 करोड़ रुपए 200 से अधिक खाते में भेजे गए हैं। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14. जमुई में ‘लापता सांसद’ के पोस्टर लगे जमुई शहर में बुधवार सुबह को उस समय राजनीतिक हलचल तेज हो गई, जब शहर के प्रमुख स्थानों पर जमुई लोकसभा के सांसद अरुण भारती के लापता होने से संबंधित पर्चे देखे गए। कचहरी चौक, रजिस्ट्री ऑफिस और के.के.एम कॉलेज के आसपास दीवारों पर चिपके इन पोस्टरों ने आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा को हवा दे दी है। पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15. बिहार के 24 जिलों में कोहरा और कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट बिहार के 24 जिलों में कोहरा और कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 6 जनवरी तक फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पछुआ हवा सक्रिय हैं। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जो उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर तक फैला है। इससे प्रदेश में नमी बढ़ा है, जिससे घना कोहरा छाया रहता है। पूरी खबर पढ़ें


https://ift.tt/Tu2L4GW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *