नए साल को लेकर साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है। लोगों को नए साल की शुभकामनाएं भेजने के नाम पर एपीके (APK) फाइल भेजकर साइबर गिरोह एक्टिव हो गया है। जैसे ही लोग अनजान एपीके फाइल को डाउनलोड करते हैं, ठग उनके मोबाइल डिवाइस को अपने कंट्रोल में ले लेते हैं और इसके बाद तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर ठगी को अंजाम देते हैं। इसको लेकर भागलपुर साइबर थाना की पुलिस अलर्ट मोड में है। पिछले एक महीने में सिर्फ भागलपुर जिले में एपीके फाइल से जुड़ी ठगी के 30 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं, पूरे बिहार की बात करें तो एपीके फाइल के जरिए ठगी के 300 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए साइबर पुलिस ने लोगों से खास सतर्कता बरतने की अपील की है। साइबर डीएसपी बोले- आपके मोबाइल पर शुभकामना संदेश आए तो सतर्क रहे साइबर डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव ने बताया कि साइबर अपराधी नववर्ष जैसे खास मौकों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने कहा कि ठग पहले लोगों के मोबाइल पर शुभकामना संदेश के साथ एपीके फाइल भेजते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति उस फाइल को डाउनलोड करता है, मोबाइल की सिक्योरिटी कमजोर हो जाती है और ठग डिवाइस का एक्सेस ले लेते हैं। इसके बाद वे बैंक डिटेल, ओटीपी, और अन्य निजी जानकारियां हासिल कर खाते से पैसे उड़ा लेते हैं। साइबर डीएसपी ने बताया कि ठग सिर्फ उसी व्यक्ति को नहीं, बल्कि उसके मोबाइल में मौजूद कॉन्टैक्ट लिस्ट के लोगों को भी निशाना बनाते हैं। कई मामलों में वॉट्सऐप अकाउंट को भी हैक कर लिया जाता है और उसी नंबर से दूसरों को एपीके फाइल भेजकर ठगी की जाती है, जिससे यह चेन लगातार बढ़ती चली जाती है। गलती से क्लिक कर दिया तो क्या करें? उन्होंने लोगों को सलाह दी कि किसी भी अनजान एपीके फाइल को डाउनलोड न करें। अगर गलती से फाइल डाउनलोड हो जाए और मोबाइल बार-बार परमिशन मांगने लगे तो इसे नजरअंदाज न करें। ऐसी स्थिति में तुरंत मोबाइल की सेटिंग में जाकर रीसेट ऑल डेटा का विकल्प चुनें, ताकि डिवाइस को सुरक्षित किया जा सके। हालांकि साइबर डीएसपी ने बताया कि जांच प्रभावित न हो, इसलिए वे ऑन द रिकॉर्ड बयान नहीं दे रहे हैं। साइबर पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है। पुलिस की अपील है कि सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर थाना को दें।
https://ift.tt/dHADvy0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply