बरेली में 31 दिसंबर की रात नए साल 2026 के स्वागत का जश्न शुरू हो चुका है। शहर के क्लब, होटल, रिजॉर्ट, मॉल और पार्कों में DJ की धुन पर लोग झूमते नजर आए। जैसे-जैसे रात गहराती जा रही है, वैसे-वैसे सेलिब्रेशन का रंग और गाढ़ा होता जा रहा है। फैमिली, कपल, युवा और बच्चे-हर वर्ग नए साल के स्वागत में शामिल है। बरेली क्लब में लोग पूरी तरह न्यू ईयर के जश्न में डूबे हुए है। जश्न से जुड़ी तस्वीरें देखिए… होटल से मॉल तक फुल ऑन सेलिब्रेशन, हर उम्र के लिए ऑप्शन
31st नाइट को लेकर बरेली पूरी तरह जश्न के मूड में है। शहर के बड़े होटल्स से लेकर सादे रेस्टोरेंट तक ने अपने-अपने न्यू ईयर प्रोग्राम फाइनल कर लिए हैं। कहीं फैमिली डिनर है, तो कहीं हाई एनर्जी DJ नाइट। बच्चों के लिए Kids Zone और युवाओं के लिए लाइव बैंड व डांस फ्लोर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। Radisson में फैमिली फोकस न्यू ईयर
Radisson में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को फैमिली फ्रेंडली रखा गया है। भव्य बुफे डिनर के साथ लाइव DJ और प्रोफेशनल डांस ट्रूप परफॉर्म कर रहे हैं। बच्चों के लिए अलग Kids Zone बनाया गया है, जहां गेम्स और एक्टिविटीज की व्यवस्था है। फैमिली और कपल के लिए अलग-अलग सीटिंग के साथ सिक्योरिटी और पार्किंग पर खास फोकस किया गया है। Ramada Encore में लाइव बैंड और DJ नाइट
सिविल लाइंस स्थित Ramada Encore by Wyndham में न्यू ईयर पार्टी पूरे शबाब पर है। यहां The Indie Trigg Band का लाइव परफॉर्मेंस और DJ नाइट रखी गई है। पार्टी के दौरान लकी ड्रॉ और सरप्राइज गिफ्ट्स भी शामिल हैं, जिससे माहौल और ज्यादा एंटरटेनिंग हो गया है। JM Vistaraa में बजट में फुल एंटरटेनमेंट
Hotel JM Vistaraa में सादगी के साथ फुल ऑन एंटरटेनमेंट वाला न्यू ईयर सेलिब्रेशन हो रहा है। DJ म्यूजिक और डांस फ्लोर युवाओं को खासा आकर्षित कर रहा है। बजट फ्रेंडली पैकेज होने की वजह से यहां युवाओं और फैमिली-दोनों की अच्छी मौजूदगी है। Sobti Continental में थीम बेस्ड पार्टी
Sobti Continental में “Frozen Fire Clique NYE’s Bash” थीम पर न्यू ईयर पार्टी आयोजित की गई है। थीम बेस्ड म्यूजिक, प्रोफेशनल DJ और खास लाइटिंग के साथ डांस फ्लोर को सजाया गया है। यह पार्टी खासतौर पर कपल और ग्रुप एंट्री को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। Swarn Towers में सॉफ्ट और सुकून भरा सेलिब्रेशन
Hotel Swarn Towers, सिविल लाइंस में सॉफ्ट म्यूजिक के साथ फैमिली डिनर का आयोजन है। सीमित शोर और शांत माहौल की वजह से यहां बुजुर्गों और परिवारों की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही है। Rangali, अक्षर विहार पार्क में ओपन एयर जश्न
अक्षर विहार पार्क स्थित रंगाली में ओपन एयर न्यू ईयर सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। लाइव म्यूजिक, स्टेज परफॉर्मेंस और फैमिली एक्टिविटीज के चलते यहां युवाओं के साथ बड़ी संख्या में परिवार भी पहुंचे हैं। 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी-दोनों के लिए अलग-अलग प्रोग्राम तय किए गए हैं। Phoenix United Mall में Sunburn Reload 2025
Phoenix United Mall में “Sunburn Reload 2025” का बरेली एडिशन युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय रहा। हाई एनर्जी म्यूजिक और DJ परफॉर्मेंस के चलते मॉल का माहौल पूरी तरह पार्टी मोड में नजर आया। मॉल प्रशासन ने सुरक्षा और पार्किंग के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सादगी पसंद करने वालों के लिए Marudhara Veg Restaurant
जो लोग शांति और सादगी के साथ नए साल का स्वागत करना चाहते हैं, उनके लिए Marudhara Veg Restaurant में खास इंतजाम किए गए हैं। यहां बिना शराब और तेज म्यूजिक के फैमिली डिनर और रात 12 बजे केक कटिंग का कार्यक्रम रखा गया है। बुकिंग फुल, देर रात तक चलेगा जश्न
होटल और आयोजकों के मुताबिक इस बार बरेली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। कई जगहों पर एडवांस बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है। फैमिली और युवाओं-दोनों के लिए अलग-अलग ऑप्शन होने से बरेली में नए साल 2026 का स्वागत खास और यादगार बनता नजर आ रहा है।
https://ift.tt/BOIyMAG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply