महोबा शहर के कोतवाली क्षेत्र में चांदी के छल्ले की खरीद को लेकर मोल-भाव के दौरान विवाद हो गया। डीएवी इंटर कॉलेज के पास स्थित प्रियंका ज्वेलर्स में दुकानदार और महिला ग्राहकों के बीच कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस घटना का वीडियो सामने आया है। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। घटना महोबा के पॉश इलाके में स्थित प्रियंका ज्वेलर्स की है। बताया जा रहा है कि चांदी के आभूषण खरीदने आई महिलाओं और दुकानदार के बीच कीमत को लेकर मोल-भाव हो रहा था। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लात-घूंसे और लाठी-डंडे चलने लगे। वायरल वीडियो में दुकान के अंदर और बाहर जमकर मारपीट होती दिखाई दे रही है। दुकानदार कमलेश सोनी ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उनकी दुकान पर चांदी का छल्ला खरीदने आए थे। कीमत बताने पर ग्राहक जबरन मोल-भाव करने लगे और विरोध करने पर गाली-गलौज शुरू कर दी। उनका कहना है कि इसी दौरान ग्राहकों ने हमला कर दिया, जिससे विवाद हिंसक हो गया। वहीं, दिल्ली से शादी समारोह में शामिल होने महोबा आई महिला ग्राहक हिना ने दुकानदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिना का कहना है कि वे केवल चांदी के छल्ले की कीमत कम कराने की बात कर रही थीं, लेकिन दुकानदार अचानक आक्रामक हो गया। आरोप है कि दुकानदार और उसके परिजनों ने महिलाओं के साथ मारपीट की। पीड़ित पक्ष ने मारपीट का वीडियो पुलिस को साक्ष्य के रूप में सौंपा है। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्ष चोटिल अवस्था में कोतवाली पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/x2UaVot
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply