बिजनौर में एक सिरफिर में बीच बाजार दुकान में घुसकर लड़की के गले पर चाकू रख दिया और उससे एक लाख रुपए की मांग करने लगा। यह देख वहां चीख-पुकार मच गई। युवक पैसे न देने पर लड़की को जान से मारने की धमकी देने लगा। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पहले पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन मानने को तैयार नहीं था। इसके बाद पुलिस ने उसे बातों में उलझाना शुरू किया। मौका पाते ही युवक को दबोच लिया। उसे पकड़कर थाने ले गई। इस दौरान बाजार में करीब आधे घंटे तक हंगामा चला। मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र का है। दरअसल बुधवार शाम करीब साढ़े 7 बजे कृष्णा टॉकिज के पास लगे मार्केट में कुछ युवतियां कपड़ों की खरीददारी कर रही थीं। इसी समय अचानक एक सिरफिरे युवक ने वहां पहुंचकर एक युवती के गले पर चाकू लगाकर पैसे की मांग करने लगा। मौके पर मौजूद लोगों में यह देखते ही अफरा तफरी मच गई। गले पर चाकू रखकर धमकाया युवती के शोर मचाने पर घटनास्थल पर सैकड़ो लोग पहुंच गए। वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया। लेकिन फिर भी वो युवती के गले पर चाकू रखकर धमकाता रहा। इस बीच युवती रोती बिलखती रही। करीब 20 मिनट तक हंगामे के बाद वहां मौजूद लोगों ने करीब 8 बजे आरोपी को पकड़ लिया। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में लिया। इस घटना के संबंध में कपड़े की सेल कर रहे एक दुकानदार ने बताया कि सिरफिरे युवक द्वारा युवती के गले पर चाकू रखकर एक लाख रुपए की मांग की गई। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग भी घटना पर पहुंच गए और युवक को पकड़ लिया गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लेकर पूछताछ जारी आरोपी की पहचान अजीत के रूप में हुई है जो, बाराबंकी जिले के सुरजनपुर गांव का रहने वाला है। यह सिरफिरे प्रवृत्ति का लग रहा है। इसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नजीबाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्टेशन रोड पर कपड़ों की सेल लगी थी, जहां कुछ बच्चियां खरीदारी कर रही थीं। इसी दौरान एक व्यक्ति ने आकर चाकू लगाकर उन्हें धमकाने और पैसे मांगने का प्रयास किया। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। युवती के साथ वहां मौजूद अन्य बच्चियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ———————— ये भी पढ़ें… ‘मुंह में यूरिन कर दूंगी…’ कहने वाली दरोगा का इंटरव्यू:बोलीं- कार वाले ने ब्रेस्ट पर हाथ मारा, महिला गालियां दे रही थी यूपी की एक महिला दरोगा का VIDEO सुर्खियों में है। मेरठ के आबूलेन पर महिला दरोगा रचना राठी कार जाम में फंसी थी। महिला दरोगा ने गाड़ी से उतरकर गई और दूसरे कार में बैठे दंपती को धमकाने लगी। कहा- पुलिस की वर्दी पहनकर खड़ी हूं, दरोगा हूं मैं, मुंह में यूरिन कर दूंगी। गाड़ी नहीं हटाई तो बेल्ट से पीटूंगी। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/COopzLA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply