लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार शाम सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से कारतूस का खोखा बरामद किया गया। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसे तुरंत नियंत्रित कर लिया गया। यह घटना बुधवार शाम करीब 6:20 बजे हुई। सुल्तानपुर निवासी ओमभद्र सिंह स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-658 से हैदराबाद जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। नियमित सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ जवानों ने उनके बैग में एक संदिग्ध वस्तु देखी। यात्री को रोककर सिक्योरिटी होल्ड एरिया में बैग की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बैग से एक दगा हुआ कारतूस का खोखा बरामद हुआ। बरामदगी के बाद सीआईएसएफ ने तत्काल यात्री से पूछताछ शुरू की और उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बरामद वस्तु केवल कारतूस का खोखा है, जिससे कोई तात्कालिक सुरक्षा खतरा नहीं था। हालांकि, विमानन सुरक्षा नियमों के तहत इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। यात्री को एयरपोर्ट स्थित पुलिस चौकी ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है। एलआईयू, आईबी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी इस बात की जांच कर रही हैं कि कारतूस का खोखा यात्री के बैग में कैसे और किस उद्देश्य से पहुंचा। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियां यात्री की पृष्ठभूमि और उसकी यात्रा से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच कर रही हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसी किसी भी घटना को हल्के में नहीं लिया जाता। फिलहाल, पूछताछ और जांच की प्रक्रिया जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।
https://ift.tt/CVMpAQZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply