नए साल 2026 के स्वागत में शहर ने बुधवार की रात एक बार फिर अपनी जीवंतता और उमंग का परिचय दिया। 31 दिसंबर की रात शहर के क्लब, होटल और रेस्तरां जश्न के अड्डे बन गए, जहां लोगों ने कड़ाके की ठंड को दरकिनार करते हुए धूमधाम से नए साल का स्वागत किया। शहर के प्रमुख स्थानों गैंजेस क्लब, लैंडमार्क, स्टेटस क्लब समेत कई पार्टी वेन्यू पूरी रात गुलज़ार रहे। डीजे की जोरदार धुनों पर युवाओं के साथ-साथ परिवारों ने भी थिरकते हुए पल-पल का आनंद लिया। हर जगह एक अलग अंदाज़ देखने को मिला – कहीं डिनर और लाइव संगीत का आयोजन था, तो कहीं ऊर्जा से भरपूर डांस फ्लोर थे। होटलों में विशेष नववर्ष बैंक्वेट और थीम पार्टियों का दौर चला। गली मोहल्लों में अपने अपने अंदाज में जश्न
शहर में होटल व क्लब के अलावा गली मोहल्लों में भी लोग अपने अपने तरीके से जश्न मना रहे हैं। कमला नगर कालोनी के मैदान में युवाओं ने नए साल के स्वागत के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया है। देर रात तक अलग अलग टीमों के साथ मैच होंगे। इसके अलावा गली मोहल्लों में भी अपने अपने अंदाज में जश्न हो रहा है। शहर में रेस्टोरेंट्स भी नए साल की तैयारी के लिए तैयार हैं। अलग अलग थीम पर गुब्बारों के साथ सजावट भी की गई है। ठंड के बाद भी जोश में नहीं दिखी कमी
ठंड की मार के बावजूद, लोगों के जोश में कोई कमी नहीं थी। गर्म कपड़ों और उत्साह के साथ लोगों ने नए साल की पूर्व संध्या पर मौज-मस्ती में खुद को डुबो दिया। आतिशबाजी के शो और मध्यरात्रि के उत्सव ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया। नए साल के जश्न में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही। पुलिस प्रशासन ने शहर के प्रमुख इलाकों और जश्न स्थलों पर पर्याप्त बल तैनात किया था, ताकि लोग बिना किसी डर के उत्सव मना सकें। लोगों ने पुराने साल की यादों को संजोते हुए नए साल का स्वागत नई उम्मीदों, नई ख्वाहिशों और नई ऊर्जा के साथ किया। सभी की यही कामना रही कि आने वाला वर्ष खुशहाली, शांति और समृद्धि लेकर आए।
https://ift.tt/90AdhBV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply