लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में मंगलवार रात एक युवक ने प्रेमिका के कथित उकसावे पर टॉयलेट क्लीनर पीकर आत्महत्या कर ली। हालत बिगड़ने पर उसे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की भाभी ने युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। हुसैनगंज के खटिकाना सुग्गादेवी मार्ग निवासी निर्मल सोनकर ने बताया उनके भाई अशिकांश (22) का इलाके में रहने वाली एक युवती से करीब पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ समय से युवती उससे दूरी बनाने लगी थी और बातचीत भी बंद कर दी थी। मंगलवार को अशिकांश ने युवती को फोन कर बात करने की कोशिश की लेकिन उसने संबंध रखने से इनकार कर दिया। इस पर अशिकांश ने आत्महत्या करने की धमकी दी। आरोप है कि युवती ने उसे कहा मर के दिखाओ। इसके बाद अशिकांश घर से निकल गया और उदयगंज चौराहे के पास स्थित एक सार्वजनिक शौचालय में जाकर टॉयलेट क्लीनर पी लिया। कुछ देर बाद तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। आनन-फानन में उसे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की भाभी पूजा सोनकर की तहरीर पर हुसैनगंज थाने में युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
https://ift.tt/98cCtFV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply