बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की ओर से आयोजित बिरसा मुंडा साईक्लोथान यात्रा के तहत रांची से नई दिल्ली जा रही 17 सदस्यीय टीम बुधवार की शाम औरंगाबाद पहुंची। औरंगाबाद आगमन के अवसर पर साईकलिस्टों का भव्य एवं गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह साईक्लोथान यात्रा 28 दिसंबर को रांची से शुरू हुई है और 16 जनवरी को नई दिल्ली पहुंचेगी। यात्रा के क्रम में बुधवार को टीम औरंगाबाद पहुंची, जहां 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के देखरेख में उनका अभिनंदन किया गया। स्वागत कार्यक्रम में 13 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक तथा स्थानीय सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. बहादुर भीम कुमार सिंह ने साइक्लोथान टीम का स्वागत किया। इस अवसर पर बताया गया कि यह साइक्लोथान यात्रा अपने दूसरे चरण में लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जो झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश से होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। शौर्य के कदम क्रांति की ओर थीम पर आधारित है 20 दिनों की साईकिल यात्रा “शौर्य के कदम क्रांति की ओर” थीम पर आधारित यह साइक्लोथान 20 दिनों की अवधि में पूरी की जा रही है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों के बीच एकता, अनुशासन, शारीरिक फिटनेस और राष्ट्रवाद का सशक्त संदेश देना है। साथ ही महान आदिवासी नायक वीर बिरसा मुंडा की गौरवशाली विरासत का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करना भी इसका लक्ष्य है। कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साइक्लोथान यात्रा में 15 एनसीसी कैडेट्स के साथ दो अधिकारी कर्नल अनिल कुमार और पी. बी. शर्मा नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैडेट्स ने अब तक की यात्रा में कठिन रास्तों और प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद असाधारण सहनशक्ति, दृढ़ संकल्प और अनुशासन का परिचय दिया है। यह टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ नई दिल्ली की ओर निरंतर आगे बढ़ रही है और निर्धारित दूरी को सफलतापूर्वक पूरा करेगी। गुरुवार को देव सूर्यमंदिर में दर्शन पूजन के बाद प्रस्थान करेगी साइक्लोथान टीम साइक्लोथान यात्रा के दौरान मार्ग में आम जनता का भी व्यापक उत्साह और समर्थन देखने को मिल रहा है। विभिन्न स्थानों पर लोगों ने युवा कैडेट्स के साहस, ऊर्जा और समर्पण की सराहना की है। यह आयोजन न केवल एक अभियान है, बल्कि देशभक्ति, युवा शक्ति और आदिवासी गौरव का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा है। इस अवसर पर बटालियन के सैन्य एवं असैन्य कर्मी, एनसीसी कैडेट्स सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में बताया गया कि औरंगाबाद में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार सुबह साइक्लोथान टीम देव स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर का दर्शन एवं भ्रमण करेगी, जिसके पश्चात अपनी अगली मंजिल नई दिल्ली की ओर प्रस्थान करेगी।
https://ift.tt/0XEckzv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply