मथुरा के थाना जमुनापार पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है। बरामद किए गए सामान में एक ट्रैक्टर ट्राली, एक लोहे का गेट, 18 कट्टे सीमेंट, एक गेहूं का कटर और 10,000 रुपये नकद शामिल हैं। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान कान्हा उर्फ कृष्णा पुत्र सत्तो सिंह, अजय पुत्र धर्मपाल और नीरज पुत्र तेजवीर सिंह के रूप में हुई है। ये सभी हाथरस जिले के मुरसान थाना क्षेत्र के ग्राम नंगला अनि और करील के निवासी हैं। इन्हें आगरा-बरेली हाईवे पर हयातपुर कट के पास से पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, इन अभियुक्तों के खिलाफ थाना जमुनापार में पहले से ही मु0अ0सं0 426/25 धारा 305, 303(2) बीएनएस और मु0अ0सं0 477/25 धारा 305 बीएनएस के तहत मामले दर्ज हैं। बरामदगी के आधार पर इन मामलों में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अभियुक्त कान्हा उर्फ कृष्णा और अजय के विरुद्ध जमुनापार थाने में चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, अभियुक्त नीरज का आपराधिक इतिहास अधिक लंबा है। उसके खिलाफ जमुनापार, राया और मुरसान थानों में चोरी, आवश्यक वस्तु अधिनियम और मारपीट से संबंधित कुल पांच मुकदमे पंजीकृत हैं।
https://ift.tt/Wor3yPl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply