बलिया के गंगा बहुउद्देशीय सभागार में बुधवार शाम अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीजेपी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री जगदम्बिका पाल ने किया। उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में जगदम्बिका पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1998 में अमेरिकी दबाव के बावजूद पोखरण में परमाणु परीक्षण कर विश्व को भारत की शक्ति का संदेश दिया था। पाल ने आगे कहा कि अटल जी ने संसदीय लोकतंत्र और विकास की जो नींव रखी थी, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मजबूत करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिंह ने कार्यकर्ताओं के समक्ष अपना पूरा रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया है, जिसमें उन्होंने अपने किए गए और भविष्य के कार्यों का विवरण दिया। उन्होंने बलिया के विकास को लखनऊ, बनारस और गोरखपुर के समान बनाने की बात कही। सम्मेलन को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपने वादों को पूरा करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज, जेल, सीसीयू वार्ड, फोरलेन, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, वायना-हल्दी बाईपास, कटहल नाला का सौंदर्यीकरण और विश्वविद्यालय भवन सहित कई विकास कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। दयाशंकर सिंह ने बताया कि केवल भृगु कॉरिडोर के लिए धन स्वीकृत नहीं हुआ है, लेकिन वह भी जल्द ही पास हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वे हर एक पैसे का हिसाब देने के लिए तैयार हैं।
https://ift.tt/LxkYoUe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply