बिजनौर जिले में वर्ष 2025 के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। यातायात पुलिस ने डेढ़ लाख से अधिक वाहनों के चालान किए और लगभग तीन करोड़ रुपये का शमन शुल्क भी वसूला। इसके बावजूद, सड़क हादसों में लोगों की जान जाने का सिलसिला जारी रहा, और कई लोग घायल भी हुए। जिले भर में भारी भरकम यातायात पुलिस बल की तैनाती के बावजूद, जाम की समस्या भी जस की तस बनी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 में यातायात पुलिस ने कुल 1,51,642 चालान किए। इन चालानों से 2 करोड़ 96 लाख 24 हजार 300 रुपये का शमन शुल्क प्राप्त हुआ। इनमें सर्वाधिक 82,442 चालान बिना हेलमेट वाहन चलाने पर किए गए। अन्य प्रमुख उल्लंघनों में, 17,404 वाहन चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पाए गए। वहीं, तीन सवारी बैठाने के 14,233 मामले दर्ज किए गए। सीट बेल्ट न लगाने पर 4,661, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने पर 946, नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 5,245 और गलत दिशा में वाहन चलाने पर 6,113 चालान किए गए। शराब पीकर वाहन चलाने के 302, ओवर स्पीड के 2,679 और अन्य धाराओं के तहत 16,083 चालान किए गए। यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 1,534 वाहनों को जब्त (सीज) भी किया। यातायात प्रभारी दरोगा रवि नैन ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह अभियान पूरे वर्ष चलाया गया। उन्होंने वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
https://ift.tt/1xkmBbG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply