इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के ऊसरा अड्डा में मंगलवार रात एक हाईस्कूल छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 17 साल की छात्रा ने घर पर जहर खा लिया था, जिसके बाद उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक छात्रा की पहचान शिवानी (17) के रूप में हुई है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा दस की छात्रा थी। वह ऊसरा अड्डा अजीतनगर निवासी शिव प्रसाद कठेरिया की बेटी थी। शिव प्रसाद राज्य भंडारण गृह सराय ऐसर में संविदा कर्मी के पद पर कार्यरत हैं। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है। मंगलवार शाम करीब सात बजे शिवानी के पिता शिव प्रसाद ड्यूटी से घर लौटे थे। उस समय शिवानी अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी और उसकी मां रसोई में खाना बना रही थीं। कुछ देर बाद शिवानी अचानक उल्टियां करते हुए कमरे से बाहर निकली और आंगन में गिर गई। शिवानी की हालत देखकर परिजन घबरा गए और उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जहरीला पदार्थ खाने की आशंका व्यक्त की। प्राथमिक उपचार के बाद, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया गया। सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद, रात करीब बारह बजे इलाज के दौरान शिवानी की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया। पिता शिव प्रसाद ने बताया कि शिवानी पढ़ाई में बहुत होशियार थी। उन्होंने कहा कि बेटी ने किस कारण से विषाक्त पदार्थ का सेवन किया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। सैफई ले जाते समय वह बार-बार ‘सॉरी पापा’ कह रही थी। शिवानी परिवार में सबसे बड़ी बेटी थी। उनका परिवार मूल रूप से गाती उदी मोड़ का निवासी है। शिव प्रसाद ने यह भी बताया कि उनके चार बच्चों में सबसे बड़ा बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
https://ift.tt/8VoNktA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply