DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

31st नाइट पर बरेली अलर्ट मोड में:पुलिस का फ्लैग मार्च, होटल, क्लब, मॉल और पार्कों में जश्न, तो सड़क पर 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात

बरेली में 31 दिसंबर की रात नए साल के स्वागत को लेकर होटल, क्लब, रिजॉर्ट, पार्क, रेस्टोरेंट और मॉल में जबरदस्त जश्न चल रहा है। दूसरी तरफ, किसी भी तरह की अव्यवस्था, हुड़दंग या हादसे को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। स्टेशन रोड से लेकर रेलवे स्टेशन तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, वहीं प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। ADG से लेकर कमिश्नर तक सड़क पर, खुद संभाली कमान
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए एडीजी जोन रमित शर्मा, डीआईजी अजय कुमार साहनी, SSP अनुराग आर्य और पुलिस कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी खुद फील्ड में नजर आए। इनके साथ एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एएसपी आशुतोष शिवम समेत करीब 2000 पुलिसकर्मी शहर के अलग-अलग इलाकों में तैनात रहे।
पुलिस अधिकारियों ने स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख बाजारों और सेलिब्रेशन प्वाइंट्स पर पैदल गश्त कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ADG रमित शर्मा का सख्त संदेश
एडीजी जोन रमित शर्मा ने मौके पर कहा कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर किसी भी तरह का उत्पात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ड्रंक एंड ड्राइव पर विशेष नजर रखी जा रही है और हर संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस की पैनी निगाह है।
एडीजी रमित शर्मा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बरेली जोन के सभी जनपदों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 31 दिसंबर की रात जश्न मनाने वालों और 1 जनवरी को मंदिरों में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं- दोनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस व्यवस्था की गई है। उन्होंने अपील की कि लोग हर्षोल्लास के साथ नव वर्ष मनाएं, लेकिन यह ध्यान रखें कि उनका उत्साह किसी और के जश्न में खलल न डाले। DIG अजय कुमार साहनी बोले- संवेदनशील इलाकों पर खास फोकस
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि शहर के सभी संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रमुख चौराहों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की जा रही है और हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना है। कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी का निर्देश- अनुशासनहीनता पर जीरो टॉलरेंस
पुलिस कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी ने साफ कहा कि सड़क जाम कर जश्न मनाने, शराब पीकर वाहन चलाने या सार्वजनिक शांति भंग करने वालों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि शहर में हर आयोजन स्थल पर पुलिस मौजूद है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीमें एक्टिव हैं। SSP अनुराग आर्य ने VC में दिए कड़े निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 31 दिसंबर की शाम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लेकर कानून-व्यवस्था के कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए।
SSP ने स्पष्ट किया कि प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक आयोजनों और भीड़ वाले इलाकों में पुलिस की मौजूदगी और ज्यादा दिखाई देनी चाहिए। ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्ती, मिशन शक्ति एक्टिव
SSP अनुराग आर्य के निर्देश पर ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने के लिए अल्कोहल मीटर का कड़ाई से इस्तेमाल किया जा रहा है। मिशन शक्ति टीमें पूरी तरह सक्रिय हैं और महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। सड़क पर शराब पीकर हंगामा करने वालों पर तत्काल एक्शन के आदेश हैं। बरेली पुलिस की अपील- सुरक्षित तरीके से मनाएं नव वर्ष
बरेली पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि नया साल जिम्मेदारी के साथ मनाएं। नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि सभी के लिए नया साल सुरक्षित, शांतिपूर्ण और मंगलमय बन सके।


https://ift.tt/qpUBydj

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *