रामपुर में रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान में 16 इंटर कॉलेजों की लगभग 600 छात्राएं जूडो और कराटे का विशेष प्रशिक्षण ले रही हैं। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना आत्मविश्वास के साथ कर सकें। यह प्रशिक्षण उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने में सहायक है। प्रशिक्षण शिविरों में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा की बुनियादी तकनीकें सिखाई जा रही हैं। इसमें आपात स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के उपाय, खतरे को पहचानना, तुरंत प्रतिक्रिया देना और आवश्यकता पड़ने पर बचाव करना शामिल है। प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन, फिटनेस और आत्मविश्वास पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में 16 इंटर कॉलेजों में यह प्रशिक्षण सुचारु रूप से चल रहा है, जिससे 600 बेटियां लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले के 12 अन्य इंटर कॉलेजों में भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इन कॉलेजों में प्रशिक्षण शुरू होने के बाद लगभग 200 और छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों को सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।
https://ift.tt/JVMvoKz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply