कुशीनगर में यूपी भारत स्काउट गाइड की जिला इकाई की 27वीं जनपदीय रैली का तीन दिवसीय आयोजन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। इस रैली में बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। पडरौना के उदित नारायण इंटर कॉलेज में बीते दो दिनों से कड़ाके की ठंड के बीच यह जनपदीय रैली आयोजित की गई थी। अंतिम दिन बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने प्राथमिक सहायता, टेंट निर्माण, टावर निर्माण, विभिन्न गैजेट्स के निर्माण और झांकी का भव्य प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चों को आपात स्थितियों में लोगों की मदद करने और फर्स्ट एड जैसी आवश्यक प्रशिक्षण दिए गए। ओवरऑल चैंपियन बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर के साथ ही, गेट और टावर निर्माण में उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना चैंपियन बना। झांकी में भारतीय इंटर कॉलेज पडरौना ने खिताब जीता। जबकि 10 सदस्यीय बैंड प्रदर्शन में जिला बेसिक शिक्षा विभाग चैंपियन रहा। गाइड विंग में हनुमान इंटर कॉलेज पडरौना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि श्यो बाई कमला देवी इंटर कॉलेज पडरौना द्वितीय रहा। तहसील सीनियर गाइड में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज हाटा प्रथम और नेहरू इंटर कॉलेज सेमरी सुकरौली द्वितीय स्थान पर रहे। नगर बेसिक गाइड में उच्च प्राथमिक विद्यालय मगडीहा कप्तानगंज को प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या कसया को द्वितीय स्थान मिला। नगर बेसिक स्काउट श्रेणी में उच्च प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा कप्तानगंज ने प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय पडरौना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हरिश्चंद्र और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राम जियावन मौर्य बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने सभी विजेताओं को शील्ड और पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त सतीश श्रीवास्तव और जिला प्रशिक्षण आयुक्त इजहारुल खान ने किया। इस अवसर पर स्काउट के मंडल संरक्षक हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष स्काउट अश्विनी पांडे, जिला सचिव शैलेंद्र दत्त शुक्ल, जिला स्काउट मास्टर नीरज बंका सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
https://ift.tt/OdrehL3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply