चित्रकूट में नए वर्ष के स्वागत के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की हुड़दंग की आशंका को खत्म करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह स्वयं सड़कों पर उतरे। एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ प्रमुख चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त की। उन्होंने हालात का जायजा लिया और लोगों से नए साल को शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि नए वर्ष के जश्न में हुड़दंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से नवयुवकों द्वारा बाइक स्टंट, शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव जैसी गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रखने की बात कही। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि चित्रकूट धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थान है। नए साल पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं, जिसके कारण सुरक्षा और शांति व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के हर प्रमुख चौराहे और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस के साथ पीएसी बल भी तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की कि वे नए वर्ष का स्वागत मर्यादा और कानून के दायरे में रहकर करें। उन्होंने किसी भी संदिग्ध गतिविधि या हुड़दंग की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया। एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी और किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। नए साल को लेकर पुलिस की इस सख्ती और सक्रियता से जिले में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ दिखाई दे रही है।
https://ift.tt/qeJRjxl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply