महोबा में बुधवार को नगर पंचायत के एक सफाईकर्मी के साथ मारपीट की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल-112 के पुलिसकर्मियों पर युवक ने ईंट-पत्थर बरसाए। वहीं एक पुलिसकर्मी पर जूता भी फेंक दिया। जिसका वीडियो सामने आया है। मामला कबरई थाना क्षेत्र के झलकारी बाई मोहल्ले का है। कबरई नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग पर तैनात दलित सफाईकर्मी रवि मोहल्ले में सफाई कार्य कर रहा था। इसी दौरान इलाके का दबंग पुष्पेंद्र साहू वहां पहुंचा और जबरन अपने दरवाजे की सफाई कराने का दबाव बनाने लगा। आरोप है कि उसने सफाईकर्मी की गर्दन पकड़ कर जातिसूचक गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट की। पीड़ित रवि का कहना है कि जब उसने सफाई शुरू की, तो आरोपी ने उसके बाल पकड़कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए घायल सफाईकर्मी ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ आरोपी ने अभद्रता की। पुष्पेंद्र साहू छत पर चढ़ गया और पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर फेंकने लगा। इतना ही नहीं, उसने सरेआम एक पुलिसकर्मी पर अपना जूता उतारकर फेंक दिया। यह पूरी घटना मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। इसके बावजूद पुलिस टीम बिना किसी ठोस कार्रवाई के मौके से लौट गई। पुलिस के पीछे हटने से पीड़ित सफाईकर्मी भी दहशत में आ गया और जान बचाकर वहां से चला गया।
https://ift.tt/dg3XJQC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply