रायबरेली में अकेली महिला के घर डकैती:तीन बदमाशों ने चारपाई से बांधा, जेवरात और 10 हजार रुपए लेकर फरार
रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र में चंदा बाहीपुर गांव में देर रात डकैती की वारदात हुई। तीन बदमाशों ने एक अकेली महिला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। बदमाशों ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसे चारपाई से बांध दिया। इसके बाद घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और 10 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने महिला को बंधन से मुक्त कराया। पीड़िता ने बताया कि तीनों बदमाश घर में घुसते ही मारपीट करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि महिला सन्नू अपने घर में अकेली थी और उनके पति बाहर काम करते हैं, बीती रात तकरीबन 3:00 बजे बदमाशों ने घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply