DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कानपुर देहात में 2.03 लाख मतदाता फॉर्म अपात्र:विशेष पुनरीक्षण-2026 में विभिन्न कारणों से सूची से बाहर

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कानपुर देहात में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) ने 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक और डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान की है। इनका विधानसभावार विवरण जारी किया गया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि बीएलओ द्वारा किए गए सत्यापन में जिले की चारों विधानसभाओं—205 रसूलाबाद (अ.जा.), 206 अकबरपुर-रनिया, 207 सिकंदरा और 208 भोगनीपुर—में कुल 2,03,957 मतदाता ‘अनकलेक्टेबल फॉर्म’ (अपात्र) श्रेणी में पाए गए हैं। ये मतदाता विभिन्न कारणों से सूची से बाहर किए गए हैं। जारी आंकड़ों के अनुसार, इन मतदाताओं को हटाने के मुख्य कारण इस प्रकार हैं: 35,601 मृतक मतदाता, 52,115 अनुपस्थित या जिनका पता नहीं चला, 1,01,024 स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाता और 13,356 डुप्लीकेट नाम। इसके अतिरिक्त, 1,861 मतदाता अन्य कारणों से अपात्र घोषित किए गए हैं। अपर जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी मतदाता का नाम गलती से सूची में शामिल रह गया हो, तो वे संबंधित बीएलओ या तहसील कार्यालय से संपर्क कर आवश्यक सुधार करा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभावार ‘एब्सेंट, शिफ्टेड, डुप्लीकेट’ (ASD) सूची जनपद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। नागरिक इस सूची को देखकर अपनी स्थिति की पुष्टि कर सकते हैं। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि आगामी चुनावों में कोई भी योग्य मतदाता मतदान से वंचित न रहे।


https://ift.tt/wdxC6Xz

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *