शाहजहांपुर पुलिस ने जिला बदर अपराधी सुमित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी थी, जहां उसके परिवार ने पुलिस के साथ अभद्रता की। इस मामले में सुमित गुप्ता की पत्नी समेत चार अन्य परिजनों को भी सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को देखते ही सुमित गुप्ता के परिवार ने विरोध करना शुरू कर दिया और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की। इस दौरान सुमित गुप्ता ने मौके से भाग गया था। उसके बाद पुलिस ने काशीराम कालोनी से अजीजगंज चौकी स्थित चौराहा के पास घेराबंदी कर उसको दबोच लिया। चौक कोतवाली क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी निवासी सुमित गुप्ता के खिलाफ 10 अक्टूबर को जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। उसे चेतावनी दी गई थी कि समय अवधि से पहले जिले में प्रवेश करने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को सुमित के समय से पहले घर आने की भनक लग गई थी। दबिश के दौरान सुमित की पत्नी मोनी समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस का विरोध किया। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मोनी, रोली, नन्ही देवी और पड़ोसी अमित कुमार को भी गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधी सुमित गुप्ता के खिलाफ कुल 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह अक्सर लोगों को धमकाने का काम करता था।
https://ift.tt/8TMIq7z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply