DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बेगूसराय में 50 हजार का ईनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर:पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मारा गया दयानंद, गांव में होने की थी सूचना

बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को बेगूसराय में एसटीएफ और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक कुख्यात नक्सली मारा गया। यह मुठभेड़ तेघड़ा थाना क्षेत्र में कभी नक्सल प्रभावित रहे नोनपुर गांव के पास हुई है। घटना के बाद एसपी समेत तमाम वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। हालांकि एनकाउंटर की अभी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसटीएफ को इनपुट मिला था कि नोनपुर निवासी एरिया कमांडर दयानंद मालाकार उर्फ छोटू उर्फ दमन उर्फ कुलवीर उर्फ आकाश अपने गांव में मौजूद है। पुलिस की टीम को देख करने लगा फायरिंग सूचना थी कि दयानंद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसटीएफ एक्टिव हो गई और दोपहर बाद टीम नोनपुर गांव के पास पहुंची। यहां बहियार में दयानंद को घेर लिया गया। लेकिन अपने को घिरता देखकर उसने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायर किया, जिसमें गोली लगने से दयानंद की मौत हो गई। दयानंद पर बेगूसराय, खगड़िया और मुजफ्फरपुर जिला सहित विभिन्न जगहों पर हत्या, विस्फोटक अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट सहित संगीन अपराध के 16 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। 2020 में एसटीएफ ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया था 2020 में भी एसटीएफ की टीम ने इसे नोनपुर से हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। लेकिन कुछ दिन बाद ही जेल से छूट गया और फिर से आपराधिक गतिविधि में एक्टिव हो गया था। इसकी लंबे समय से तलाश थी और नहीं मिलने पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। मौका-ए-वारदात पर 20 राउंड से अधिक गोली चली जानकारी के अनुसार दोनों ओर से 20 राउंड से अधिक गोली चली है। फिलहाल घटनास्थल पर एफएसएल की टीम मामले की छानबीन में जुटी है। अभी मृतक नक्सली के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं भेजा जा सका है। घटना के बाद बेगूसराय जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसपी मनीष स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। घटना के बाद डीआईजी आशीष भारती भी मौके पर पहुंचे। आसपास के थाना के अलावा जिला मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास सर्च ऑपरेशन चला रही है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, लोग भी कुछ नहीं बता रहे हैं। सिर्फ कहते हैं कि ताबड़तोड़ गोली चली है, जिसमें एक मारा गया।


https://ift.tt/l1rOPyg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *