यूपी कैडर के 50 IPS अधिकारियों के प्रमोशन कर दिया गया है। 2001 बैच के IPS अफसरों को IG से DIG की रैंक में प्रमोशन दिया गया है। इसमें लखनऊ और अयोध्या रेंज के IG शामिल हैं। यानी लखनऊ के IG तरुण गाबा और अयोध्या के IG प्रवीण कुमार अब ADG बन गए हैं। जल्द ही इन्हें नई तैनाती मिलेगी। इनके अलावा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार को भी प्रमोशन देकर ADG बना दिया गया। छह जिलों के पुलिस कप्तान समेत 13 IPS अफसर अब SP से DIG रैंक में प्रमोट किए गए हैं। सहारनपुर, मेरठ जिले के एसपी बने DIG
SSP रैंक के 2012 बैच के 13 IPS अफसरों को भी प्रमोशन मिला है। इसमें सहारनपुर के एसएसपी आशीष तिवारी, मेरठ के एसएसपी विपिन टांडा, पीलीभीत के एसपी अभिषेक यादव, मिर्जापुर के एसपी सोमेन वर्मा, गोरखपुर के एसएसपी राज करन नैय्यर और लखीमपुर के एसएसपी संकल्प शर्मा का नाम शामिल है। इसके अलावा इसी बैच के विजय ढुल, घुले सुशील चंद्रभान, सचींद्र पटेल, प्रताप गोपेंद्र यादव, यमुना प्रसाद, संतोष कुमार मिश्रा और हेमराज मीणा का भी नाम शामिल है। 2008 बैच के DIG बने IG
2008 बैच के 6 अफसरों को भी प्रमोशन मिल गया है। इसमें हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लाैटे किरण एस, आनंद सुरेश राव कुलकर्णी, एन कोलांची, अमित वर्मा और राजीव मल्होत्रा का नाम शामिल है। इसके अलावा 2013 बैच के 28 अफसरों को कालर बैंड यानी एसपी से एसएसपी की रैंक में प्रमोशन दे दिया गया है।
https://ift.tt/Yh6lJs0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply